22 DECSUNDAY2024 9:10:14 PM
Nari

पापा चंकी को अलग अंदाज में अनन्या ने किया बर्थडे विश, बोली - 'थैंक यू मुझे कैमरे के सामने....'

  • Edited By palak,
  • Updated: 26 Sep, 2023 05:19 PM
पापा चंकी को अलग अंदाज में अनन्या ने किया बर्थडे विश, बोली - 'थैंक यू मुझे कैमरे के सामने....'

80-90 के दशक में हिट फिल्में दे चुके चंकी पांडे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'पाप की दुनिया' से एक्टर ने एक अलग पहचान कमाई थी। इसके अलावा उन्होंने कई सारी फिल्मों में लीड रोल प्ले किया है। सपोर्टिगं रोल के जरिए भी उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। एक्टर का असली नाम सुयश पांडे है। आज चंकी पांडे अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके इस खास दिन पर बेटी अनन्या ने पापा को बहुत ही अलग अंदाज में बर्थडे विश किया है।

अनदेखी तस्वीरें शेयर कर दी बधाई 

एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने पापा के काफी करीब हैं। वह अक्सर उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताती दिखती हैं। ऐसे में अपने पापा के इस खास दिन पर उन्होंने पुरानी अनदेखी तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाते हुए एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी है। सबसे पहले अनन्या ने अपने पोस्ट में एक वीडियो डाला है। यह वीडियो उनके बचपन का है जिसमें वह पापा के साथ दिख रही हैं। एक्टर ने साथ में कैप्शन दिया कि - 'इतनी कम उम्र में मुझे कैमरे के सामने इंट्रोड्यूस करवाने के लिए थैंक्यू, जन्मदिन मुबारक हो पापाति।'

PunjabKesari

दूसरी तस्वीर में एक्टर अनन्या को गले लगाए हुए दिख रहे हैं।  

PunjabKesari

तीसरी तस्वीर में एक्टर डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए खाना खाते हुए दिख रहे हैं। 

PunjabKesari

चौथी तस्वीर में चंकी पांडे ने चेहरे पर ब्लू कलर का फेसमास्क और हेयरबैंड लगाया हुआ है।

PunjabKesari

पांचवी तस्वीर में उन्होंने एक टॉपी पहनी है। 

PunjabKesari

छठी तस्वीर में एक्टर अपनी पत्नी भावना पांडे और दूसरी बेटी के साथ दिख रहे हैं। 

PunjabKesari

आखिरी तस्वीर में एक्टर ने अपनी पत्नी भावना को गले लगाया हुआ है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं अनन्या 

एक्टर की बेटी अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन वह फैंस की सुर्खियों में बनी रहती हैं। साल 2019 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। अभी कुछ समय पहले ही वह फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आई हैं। वहीं अगर उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वह 'खो गए हम कहां', 'कंट्रोल' और 'शंकरा' में दिखने वाली हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

 

Related News