22 DECSUNDAY2024 11:16:34 PM
Nari

महानायक Amitabh Bachchan ने फैंस के जलसा आने पर लगाई रोक, बोले- 'मैं आपसे नहीं मिलूंगा...!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 25 May, 2023 02:40 PM
महानायक Amitabh Bachchan ने फैंस के जलसा आने पर लगाई रोक, बोले- 'मैं आपसे नहीं मिलूंगा...!'

हर रविवार को एक्टर अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर फैंस की भीड़ लगी रहती है। दिन के अंत तक शहंशाह फैंस से मुलाकत करते हैं। ये नियम सालों से है, हालांकि पसली में चोट के कारण वो पिछले दो महीने से पूरी तरह से आराम कर रहे थे। लेकिन इस बार एक्टर धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने अपना काम भी शुरू कर दिया है। जब वो घर पर रहते हैं तो अपने ब्लॉग के जरिए अपने फैंस से नियमित संपर्क में रहते हैं, वहीं एक्टर ने हाल ही में अपने रविवार के ब्लॉग में अपने फैंस को एक विशेष संदेश दिया....

PunjabKesari

एक झलक पाने के लिए बेताब हैं फैंस

उनकी एक झलक पाने के लिए हर रविवार को करोड़ों फैंस जलसा के बाहर आते हैं, लेकिन इस बार ये परंपरा टूट गई। शंहशाह ने खुद अपने फैंस को बताया कि जलसा के बाहर काम जारी रहेगा तो बेहतर होगा कि वो रविवार को घर के बाहर भीड़ ना लगाएं।

PunjabKesari

अमिताभ ने खुद कहा कि जलसा के बाहर काम जारी रहेगा, इसलिए बेहतर है कि घर के बाहर फैंस की भीड़ न लगाएं।

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, ''हो सकता है कि इस रविवार को जलसा का गेट न खुले. बाहर काम चल रहा है। इसलिए जिन्हें परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी, वे ही यात्रा कर सकेंगे।'' 

अमिताभ ने दी अपने फैंस को जानकारी

अमिताभ यह भी लिखते हैं, "इसके अलावा घर लौटते-लौटते शाम हो जाएगी क्योंकि बाहर कुछ काम है। तो शायद मैं आपसे नहीं मिलूंगा। मैं पहले ही कह चुका हूं।' बता दें कि हैदराबाद में एक फिल्म का एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ की पसली में चोट लगी थी। फिलहाल उन्होंने रिव्हू दासगुप्ता की तरफ से डायरेक्ट की जा रही 'सेक्शन 84' की शूटिंग शुरू कर दी है।

Related News