टीवी अब सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं है बल्कि डैकोरेशन का हिस्सा भी बन गया है। आजकल लोग ना सिर्फ हॉल बल्कि बेडरूम या बच्चों के कमरे में भी टीवी को डिफरेंट तरीके से सेट करते हैं, जो मेहमानों को भी देखने में अच्छा लगा। मॉडर्न समय में 3डी वॉल, शेल्फ का चलन खूब देखने को मिलता है। जहां 3डी वॉल वॉल्स को ड्रीमी लुक देती हैं वहीं शेल्फ से कमरे को हाई क्लास लुक मिलता है।
अगर आप भी अपनी टीवी वॉल को अलग तरीके से सजाने के कुछ आइडियाज सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ तस्वीरें दिखाएंगे, जिनसे आप भी आइडियाज ले सकते हैं।
चलिए आपको दिखाते हैं टीवी वॉल्स को डिफरेंट लुक देने के यूनिक आइडियाज...
आप टीवी के आसपास छोटी-छोटी शेल्फ लगाकर दीवार को सजा सकते हैं।
3D वॉलपेपर से सजाएं टीवी वॉल की शोभा
अगर आप चाहें तो अपने टीवी के लिए खास स्टैंड भी बनवा सकते हैं।
अलमीरा स्टाइल टीवी शेल्फ
एलईडी लाइट्स से करें टीवी वॉल्स को हाइलाइट्स