घर में सबसे ज्यादा जो चीज बिखरी हुई नजर आती है वो जूते−चप्पल है। फैशन के चक्कर में आजकल लोगों के पास कपड़ों के साथ फुटवियर का भी एक बड़ा कलेक्शन होता है लेकिन इन्हें आर्गेनाइज करना मुसीबत बन जाती है। जल्दबाजी में जब भी घर का एक सदस्य जूते निकालता है तो सजावट बिखर जाती हैं।
वहीं, घर में बिखरे हुए जूते-चप्पल ना सिर्फ देखने में बुरे लगते हैं बल्कि वास्तु के अनुसार, इससे नेगेटिव एनर्जी भी आती है। ऐसे में जूते-चप्पलों को संभालने के लिए आप Shoe Racks का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे शू-रैक दिखाएंगे, जिनसे ना सिर्फ जूते-चप्पल संभल जाएगें बल्कि नए स्टाइल के ये Shoe Rack घर को डिफरेंट लुक भी देंगे।
चलिए आपको दिखाते हैं जूते चप्पल रखने के लिए लेटेस्ट डिजाइन्स के शू-रैक...
स्मार्ट तरीके जैसे सीढ़ियां, टेबल या सौफा सेट के नीचे, अलमारी के छोटे से कोने को आप शू रैक की तरह यूज कर सकते हैं।
इन डिफरैंट स्टाइल शू रैक से जूते-चप्पल भी संभलें रहेंगे और घर को डिफरेंट लुक मिलेगा।
आप कार्डबोर्ड की कटिंग करके खुद शू-रैक भी बना सकते हैं।
टेबल के नीचे खाली जगह है तो आप वहां भी जूते-चप्पल स्टोर कर सकते हैं।
सीढ़ियों, बैड के नीचे बनवाएं शू-रैक
आप दरवाजे के पीछे और बैड के नीचे इस तरह से भी शूज को स्टोर कर सकते हैं।
घर में पड़ी बेकार वुडन सीढ़ियों को आप शू-रैक की तरह यूज कर सकते हैं।
यहां देखिए जूते-चप्पल स्टोर करने के कुछ और आइडियाज...