22 NOVFRIDAY2024 6:19:11 AM
Nari

खुद बनाएं ऑर्गेनिक गुलाब जल, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट और स्किन भी करेगी ग्लो

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 May, 2021 10:44 AM
खुद बनाएं ऑर्गेनिक गुलाब जल, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट और स्किन भी करेगी ग्लो

प्राचीन समय से ही गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल खूबसूरती बढ़ाने के लिए होता आ रहा है। ना सिर्फ काॅस्मेटिक प्रोडक्ट्स बल्कि कई घरेलू नुस्खों में भी गुलाबजल काफी कारगर है।  मगर, मार्केट में मिलने वाला रोज वाटर स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में आप घर पर ही आर्गेनिक गुलाबजल बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं घर पर गुलाबजल बनाने का तरीका और इसके फायदे...

घर पर कैसे बनाएं ऑर्गेनिक गुलाबजल?

1. इसके लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को निकालकर अलग कर लें। इसके गुनगुने पानी से अच्छी तरह साफ करें।
2. एक पैन में गुलाब की पंखुड़ियों को पानी के साथ कम से कम 25-30 मिनट तक धीमी आंच पर उबाल लें।
3. इसके बाद पानी को छानकर अलग कर लें और ठंडा करके एक बोतल में स्टोर करें। लीजिए आपका गुलाबजल बनकर तैयार है।

PunjabKesari

चलिए अब आपको बताते हैं गुलाबजल के फायदे

मुंह की बदबू करे दूर

गुलाब के फूल, लौंग और चीनी को गुलाब जल में पीस लें। अब भोजन के बाद इसका सेवन करें। यह मुंह की दुर्गंध को दूर करता है।

नेचुरल टोनर और फेस पैक

पैन में थोड़ा-सा पानी डालकर उसमें गुलाब की पत्तियों को तब तक उबालें जब तक वह रंग ना छोड़ दें। अब आप इस पानी को टोनर और पत्तियों को फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें।

बालों को करें नरिश

गुलाबजल और एलोवेरा जेल को मिक्स करके 10-15 मिनट तक बालों की मसाज करें। फिर इसे 30 मिनट बाद बालों को धो लें। इससे आपके बाल नरिश, स्मूद और शाइनी होंगे।

नेचुरल मेकअप रिमूवर

कॉटन में गुलाबजल डालकर रात को सोने से पहले चेहरा साफ करें। इससे मेकअप भी निकल जाएगा और स्किन भी ग्लो करेगी।

PunjabKesari

डार्क सर्कल्स का इलाज

गुलाबजल और ठंडा दूध मिक्स करके आंखों के नीचे लगाएं और ओवरनाइट के लिए छोड़ दें। सुबह ताजे पानी से चेहरा धो लें। नियमित ऐसा करने से काले घेरे गायब हो जाएंगे।

कील-मुंहासे

एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी व एंटी-बैक्टीरियल गुलाबजल त्वचा में बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है, जिनके कारण कील-मुंहासों बनते हैं। इसलिए ये इंफ्लेमेश को कम करके कील-मुंहासे से राहत दिलाता है।

सनबर्न में मददगार

गुलाबजल सन प्रोटेक्टिंग एजेंट की तरह काम करता है, जिससे त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों से बची रहती है। साथ ही यह फ्री-रेडिकल्स के असर को कम करके सनबर्न से भी राहत दिलाता है।

पोर्स को करे साफ

गुलाब जल में एस्ट्रिंजेंट तत्व होते हैं, जो रोम छिद्रों को गहराई से साफ करने में मददगार है। साथ ही यह पोर्स को टाइट करके स्किन को जवां भी दिखाता है।

PunjabKesari

अब तो आप जान ही गए होंगे कि गुलाबजल स्किन के लिए कितना फायदेमंद है। ऐसे में आप भी इसे अपनी रूटीन का हिस्सा जरूर बनाएं।

Related News