15 JANWEDNESDAY2025 12:02:00 PM
Nari

नए साल के पहले दिन अली ने दी राखी को धमकी, कहा- बहुत टॉर्चर करूंगा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Jan, 2021 02:50 PM
नए साल के पहले दिन अली ने दी राखी को धमकी, कहा- बहुत टॉर्चर करूंगा

बिग बॉस 14 में लोग राखी सावंत को खूब प्यार दे रहे हैं। जहां एक तरफ कुछ लोग राखी को इस शो की जान कह रहे हैं वो वहीं कुछ उन्हें ड्रामा क्वीन बता रहे हैं। शो में राखी लोगों को एंटरटेन करने के लिए अलग-अलग तरीके भी अपनाती दिख रही हैं लेकिन अब घरवाले राखी की इन हरकतों से दुखी होते नजर आ रहे हैं। नए साल के पहले ही दिन बिग बाॅस के घर में राखी और अली के बीच जमकर बहस देखने को मिली।

राखी ने अली से कहा, 'लव यू' 

दोनों की बहस का वीडियो बिग बाॅस ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें राखी अली को कहती हैं, 'अली जी क्या लव-लपाटा करते रहते हो आप।' इसका जवाब देते हुए अली कहते हैं, 'मेरी जान है वो। मैं प्यार करता हूं उससे।' इसके बाद अली को छेड़ते हुए राखी लव यू बोलती हैं। जिस पर अली कहते हैं, 'तेरे साथ लव यू चुप।' 

PunjabKesari

शेयर किया प्रोमो

 

अली और राखी की तू-तू मैं-मैं

दोनों की यह तू-तू मैं-मैं यहीं खत्म नहीं हुई। राखी आगे कहती हैं, 'आपकी गर्लफ्रेंड है आप जरूर बोलोगे।' जिसका जवाब देते हुए कहते हैं, 'आप कौन होती हैं ये फैसला करने वाली कि वो मेरी कौन है। आप गलत टारगेट ढूंढ रही हैं। अगर आपको कुछ बोले तो चलेगा। आपका कुछ भी पुराना उठाकर बोलूंगा तो आपको चलेगा।' तभी राखी कहती हैं, 'पुराना कहां है मैंने अभी जो देखा वही बात की है।' 

PunjabKesari

अली ने राखी को बताया पागल औरत 

दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ जाता है। गुस्से में अली राखी को पागल औरत तक कह देते हैं। अली कहते हैं, 'मैं आपको पागल औरत कहूं तो चलेगा। मैं बहुत गटर हूं फिर। मुंह पर बोल रहा हूं बहुत टार्चर करूंगा।'

Related News