19 DECTHURSDAY2024 9:30:29 PM
Nari

पत्नी को इग्नोर करने पर ट्रोल हुए रणबीर, अब आलिया ने बताया कितने केयरिंग हैं उनके पति

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Dec, 2024 07:13 PM
पत्नी को इग्नोर करने पर ट्रोल हुए रणबीर, अब आलिया ने बताया कितने केयरिंग हैं उनके पति

नारी डेस्क: पति तो अपने पति के लिए यमराज तक से लड़ लेती है ऐसे में ट्रोलर्स क्या चीज हैं। हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट की जो हाल ही अपने पति रणबीर कपूर पर उठाए गए सवालों से बेहद आहट हैं। हालांकि उन्होंने शब्दों से तो कुछ नहीं कहा लेकिन एक वीडियो को लाइक कर उन लोगों का मुंह बंद कर दिया जो रणबीर पर पत्नी को इग्नोर करने का आरोप लगा रहे थे।

याद हो कि कुछ दिन पहले कपूर खानदान ने राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न मनाया था। इस खास इवेंट में सारा कपूर परिवार एक फ्रेम में नजर आया, जिसकी कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई। इसी बीच एक वीडियो में दिखाया गया कि फैमिली फोटो के बाद सैफ अली खान अपनी वाइफ करीना कपूर को उठने में मदद करते दिख रहे हैं, लेकिन रणबीर ने आलिया की तरफ ध्यान भी नहीं दिया। 

PunjabKesari
ऐसे में दोनों के बीच कंपैरिजन होने लगा कि सैफ अपनी पत्नी का ख्याल रखते हैं लेकिन रणबीर को अपनी पत्नी से कोई लेना- देना नहीं है। लोगों ने इसे लेकर एक्टर को खूब सुनाया और उन्हें घमंडी तक बता डाला, वहीं कुछ ने तो आलिया को बेचारी तक का टैग दे दिया। अब  आलिया अपने पति का बेचाव करती नजर आई। उन्होंने एक फैन पेज के पोस्ट को लाइक जिसमें बताया गया है कि असली सच क्या है। 

PunjabKesari

इस वीडियो में बताया गया कि  किस तरह से रणबीर कपूर का वो साइड नहीं दिखाया गया, जिसमें वो हर जगह अपनी बीवी आलिया भट्ट की मदद कर रहे हैं। रणबीर अपनी पत्नी को की नीचे से ऊपर उठने में मदद करते हुए भी दिखाई देते हैं वह  अलावा अपने अंकल रणधीर कपूर की भी उठने में मदद करते हैं। इसमें बताया गया है कि एक्टर पूरे परिवार का ख्शल रखते हैं। इस वीडियो को लाइकर कर आलिया ने बिन बोले ही पति की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है।
 

Related News