24 DECTUESDAY2024 9:02:12 AM
Nari

दो साल की राहा की क्यूटनेस का कोई जवाब नहीं, पापा की प्रिंसेस के फैशन के आगे सब Star Kids फेल !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Nov, 2024 11:51 AM
दो साल की राहा की क्यूटनेस का कोई जवाब नहीं, पापा की प्रिंसेस के फैशन के आगे सब Star Kids फेल !

नारी डेस्क: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ही नहीं पूरे देश की लाडली बन चुकी राहा कपूर आज दो साल की हो गई है। एक साल पहले कैमरे के सामने आई राहा को लोगाें का भरपूर प्यार मिला है। उनकी हर एक अदा बेहद प्यारी और दिल छू देने वाली है। तो चलिए दो साल पूरे होने पर इ नन्ही परी की क्यूट मोमेंट्स और फैशन सेंस के बारे में चर्चा करते हैं जिससे लोगों की सारी अटेंशन उनकी तरफ हो गई।

PunjabKesari

क्रिसमस थीम वाली ड्रेस

अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति के दौरान राहा को क्रिसमस थीम वाली छोटी ड्रेस पहने देखा गया था। ड्रेस में सफेद और गुलाबी रंग के दो रंग थे। सफेद हिस्से पर सांता क्लॉज़ के हिरन की प्यारी कढ़ाई थी। राहा को क्लिप से सजी दो प्यारी पिगी-टेल में देखा गया, जो उन्हें आलिया के प्रशंसकों ने उपहार में दी थी। लाल बूट और सफेद मोजे में राहा बेहद ही ज्यादा क्यूट लग रही थी। उस समय उनके लिए सब कुछ नया था वह कैमरे की तरफ बेहद हैरानी से देख रही थी।

PunjabKesari

मां आलिया के साथ मैचिंग

ऐसे कई मौके हैं जब राहा कपूर अपने माता-पिता के साथ मस्ती करती दिखी। अनंत अंबानी की पहली प्री-वेडिंग पार्टी में मां-बेटी की जोड़ी एक जैसे कपड़े पहने हुए देखी गई। जहाँ आलिया ने जंगल-प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहना था, वहीं राहा जंगल-प्रिंटेड फ्रॉक में क्यूट लग रही थीं।  प्यारी कपूर और उनकी मां के इसे पलों ने हमें पिघला दिया था।

PunjabKesari

गाेल्डन फैमिली 

इस दिवाली कपूर फमिली ने गोल्डन कलर के कपड़े चुने जहां आलिया गोल्डन साड़ी में नजर आईं, तो रणबीर गोल्डन कुर्ते में दिखे। लेकिन, सारी महफिल की जान राहा बन गईं, वह अपने पापा से एकदम मैचिंग करते हुए कस्टम कुर्ता सेट को पहने दिखी।  पैरों में वाइट स्टार्स वाले क्रॉक्स पहनकर और बालों में दो चोटी बनाकर वह बेहद प्यारी लगी। खासकर, चोटी में लगा येलो रबर बैंड आलिया के फूलों वाले अंदाज के साथ खूब जचा।

PunjabKesari
पाप- बेटी का मैचिंग आउटफिट

यह तो सभी जानते हैं कि राहा कपूर अपने डैडी की राजकुमारी हैं। बेटी के जन्म के बाद रणबीर काफी बदल गए हैं, जिसे उन्होंने खुद स्वीकार किया है। रणबीर और राहा अक्सर मैचिंग आउटफिट में  नजर आ जाते हैं। पहली बार वे जेह के जन्मदिन पर मैचिंग कपड़ों में दिखे थे, जब रणबीर काले रंग की शर्ट में खूबसूरत लग रहे थे, जबकि उनकी बेटी ने उसी रंग की फ्रॉक पहनी थी और वह एक छोटी गुड़िया की तरह दिख रही थी।

PunjabKesari
क्यूट ट्रेडिशनल लुक

राहा कपूर की हर फोटो अपने आप में अलग होती है। गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन के दौरान राहा अपने पापा की गोद में  सेज ग्रीन कलर का एक प्यारा सा सूट पहने दिखी। फैन्स को उनका ये क्यूट ट्रेडिशनल लुक बहुत पसंद आया। बताया गया कि इस एथनिक ड्रेस की कीमत 17,500 रुपये थी।

PunjabKesari

क्लासी को-ऑर्ड सेट

पापा के साथ आउटिंग पर निकली राहा को एक प्यारा सा को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया था, जिसमें एक सफ़ेद टी-शर्ट और भूरे रंग के शॉर्ट्स शामिल थे। टी-शर्ट पर एक केकड़ा छपा हुआ था जिस पर "हैलो बेस्ट फ्रेंड" लिखा हुआ था। बताया गया कि राहा का को-ऑर्ड सेट H&M ब्रांड का था, और इसकी कीमत 799 रुपये थी।

Related News