23 DECMONDAY2024 4:00:21 AM
Nari

सिंपल सलवार सूट के साथ आलिया ने कैरी किया  1.69 लाख का बैग, छा गया देसी लुक

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Nov, 2021 03:54 PM
सिंपल सलवार सूट के साथ आलिया ने कैरी किया  1.69 लाख का बैग, छा गया देसी लुक

चुलबुली आलिया भट्ट पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। वह कहीं भी जाती है पैपराजी उन्हे अपने कैमरे में कैद कर ही लेते हैं। हाल ही में आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थी,  इस दौरान उनका देसी अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। इस बीच जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वह था उनका रेड कलर बैग, जिसकी कीमत जान अच्छे- अच्छों के होश खो जाएं। 

PunjabKesari

सफेद सलवार सूट में कार से निकली आलिया काफी सिंपल और खूबसूरत लग रही थी। उनका सिंपल एथनिक एयपोर्ट लुक  हर किसी को इंप्रेस कर गया। अपने इस सिंपल सूट के साथ रेड कलर का   Gucci का Tote बैग कैरी किया था। ब्रांड की वेबसाइट के अनुसार  इस रेड बैग की कीमत 1980 यूरो यानी लगभग 1.69 लाख रुपये है।

PunjabKesari

इस एयरपोर्ट लुक को आलिया ने  लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया था। माथे पर लगाई छोटी सी बिंदी उनकी खूबसूरती पर चांद चांद लगा रही थी। अपने एथनिक लुक के साथ एक्ट्रेस ने चांदी के इयररिंग्स कैरी  किए थे। 

PunjabKesari
आलिया भट्ट का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसकी तारीफ किए बीना लोग रह नहीं पा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी आलिया इस तरह के महंगे कपड़े और डिजाइनर बैग के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हो चुकी हैं। 

PunjabKesari

Related News