22 DECSUNDAY2024 9:39:06 PM
Nari

पत्नी ट्विंकल के आगे खुद को Zero मानते हैं अक्षय, बाेले- वो इंटेलिजेंट है मैं गधा हूं

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 May, 2024 04:25 PM
पत्नी ट्विंकल के आगे खुद को Zero मानते हैं अक्षय, बाेले- वो इंटेलिजेंट है मैं गधा हूं

यह तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी कि अक्षय एक फैमिली मैन हैं। वह अपने परिवार को  काफी वैल्यू देते हैं। उनकी खास बात यह है कि वह अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना से सिर्फ प्यार ही नहीं करते बल्कि उनका बहुत सम्मान करते हैं जो हम कई बार देख चुके हैं। हाल ही में एक्टर ने फिर एक बार इस बात का सबूत दे दिया कि उनकी जिंदगी में उनके लिए पत्नी से बढ़कर कुछ नहीं है। 

PunjabKesari
अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने परिवार से जुड़ी कई बातें की। उन्होंने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना की तारीफ में तो वो सब कह दिया जो कोई और पति शायद ही कह सके। वह अपने आप को बेहद लकी मानते हैं क्योंकि उनकी शादी इतनी अच्छी इंसान से जो हुई है। उनका कहना है कि ट्विंकल खन्ना बहुत इंटेलिजेंट हैं वह अपनी पत्नी के मुकाबले खुद को कुछ नहीं समझते हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)


जियो सिनेमा के शो धवन करेंगे पर अक्षय ने क्रिकेटर शिखर धवन से बातचीत के दौरान कहा-  ट्विंकल खन्ना बहुत इंटेलिजेंट हैं और बेटी नितारा भी उन पर ही गई हैं। मैं तो अनपढ़ आदमी हूं, ज्यादा पढ़ा नहीं हूं। मैं गधा मजदूरी करता हूं, वो दिमाग वाली हैं। वह आगे कहते हैं- ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने सबसे बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की. वह बहुत अच्छी पत्नी और मां हैं। अगर आपको लाइफ पार्टनर सही मिल जाए तो आपकी आधी जिंदगी संवर जाती है।

PunjabKesari
 अक्षय ने अपनी पत्नी की तारीफ में कहा- मैं काम पर रहता हूं तो वो अकेले बच्चों का देखभाल करती हैं। मैं इस बात से बहुत शॉक्ड हूं कि मेरी पत्नी आज भी लाइफ को किस तरह देखती हैं। वह अब 50 साल की हो गई हैं और अभी भी पढ़ने जाती हैं। उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री पूरी करके अब PhD कर रही हैं। उन्होंने कहा- ‘जब मैं लंदन जाता हूं, तो सबसे पहले बेटी को स्कूल छोड़ता हूं. फिर बेटे को यूनिवर्सिटी छोड़ता हूं और उसके बाद पत्नी को यूनिवर्सिटी छोड़ता हूं,  उसके बाद मैं अनपढ़ की तरह घर आकर बैठ जाता हूं और फिर क्रिकेट देखता हूं.’।

PunjabKesari
अक्षय ने बताया कि बचपन में उन्हें सिर्फ स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट था। उन्होंने कहा- मेरे माता-पिता समझ गए कि मैं पढ़ाई में जीरो हूं और उन्होंने मुझे खेल की ओर धकेला। बता दें कि अक्षय और ट्विंकल 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं, आरव और नितारा। हालांकि ट्विंकल से शादी करने के लिए अक्षय को कई पापड़ बेलने पड़े थे।

Related News