18 SEPWEDNESDAY2024 7:29:07 AM
Nari

अरेंज मैरिज पर ऐश्वर्या ने कहा- ग्लोबल डेट‍िंग सर्व‍िस, बैकग्राउंड की होती है जांच

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 10 Jun, 2020 02:02 PM
अरेंज मैरिज पर ऐश्वर्या ने कहा- ग्लोबल डेट‍िंग सर्व‍िस, बैकग्राउंड की होती है जांच

बाॅलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन खानदान की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटी भी है। उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्ट‍िंग का जलवा हॉलीवुड की फिल्मों में भी बिखेरा। अमेर‍िकन टॉक शोज पर भी एक्ट्रेस को बतौर गेस्ट आमंत्र‍ित किया जा चुका है। 
हाल ही में उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें ऐश्वर्या ने भारतीय परंपराओं और अरेंज मैरिज पर चर्चा की। 

किसिंग को लेकर ऐश्वर्या की राॅय

Aishwarya Rai Bachchan to make Instagram debut | Bollywood – Gulf News

ऐश्वर्या राय को साल 2005 में मशहूर अमेर‍िकन टॉक शो 'ओपरा विन्फ्रे शो' में बुलाया गया था। इस शो की होस्ट ओपरा विन्फ्रे ने ऐश्वर्या से भारत में किसिंग को लेकर एक सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'किस करना भारत में कम ही देखने को मिलता है। ये हर गली-कोने में नहीं देखने को मिलेगा। ये बहुत ही निजी भावनात्मक प्रदर्शन है तो इसल‍िए मुझे लगता है कि हमारे सिनेमा में भी यही दिखाया जाता है।'

अरेंज मैरिज पर की चर्चा

Best ways to use Aishwarya Rai Bachchan's favourite beauty remedy ...

इसके बाद ओपरा ने कहा कि अमेर‍िका में बच्चे अपने 30 साल के पैरेंट्स से भी अलग रहने लगते हैं। जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'भारत में पर‍िवार का, एक साथ रहने का और एक दूसरे से संपर्क बनाए रखने का बहुत महत्व है और यह बहुत स्पेशल चीज है।' 
ऐश्वर्या ने साथ भारतीय अरेंज मैरिज पर भी चर्चा करते हुए कहा, 'भारत के शहरों में अरेंज मैरिज एक तरह का ग्लोबल डेट‍िंग सर्व‍िस है जिसमें पर‍िवार के बैकग्राउंड की जांच पड़ताल की जाती है। वे कपल को एक दूसरे के करीब लाते हैं और फिर उनकी सगाई होती है, वे एक दूसरे को डेट करते हैं। इसी दौरान अगर दोनों में बात बनती है तो उनकी शादी कर दी जाती है और अगर नहीं बनती तो वे अपना अपना रास्ता चुन लेते हैं।'

Aishwarya Rai Bachchan shares her experience with fat-shaming ...

ऐश्वर्या राय की इन बातों ने ये साबित कर दिया कि वह अपने देश की परंपरा और यहां से मिले संस्कारों का सम्मान करती हैं। उनके दिए इन जवाबों ने ओपरा का भी दिल जीत लिया था।

Related News