22 DECSUNDAY2024 11:36:34 PM
Nari

हीरामंडी देखने के बाद रेखा ने सोनाक्षी को बनाया अपनी बेटी, कभी थी शत्रुघ्न सिन्हा की कट्टर दुश्मन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 May, 2024 02:20 PM
हीरामंडी देखने के बाद रेखा ने सोनाक्षी को बनाया अपनी बेटी, कभी थी शत्रुघ्न सिन्हा की कट्टर दुश्मन

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने वेबसीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार में सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय की तारीफ की है। संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज  में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा ,संजीदा शेख फरदीन खान और शेखर सुमम जैसे कलाकार शामिल हैं। यह हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुयी है।

PunjabKesari
‘हीरामंडी द डायमंड बाजार' में सोनाक्षी सिन्हा ने दोहरी भूमिका निभायी है। उन्होंने रेहाना और फरीदान की भूमिका निभायी है, जो मां बेटी होती हैं। सोनाक्षी के इन किरदारों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं । इस बीच रेखा ने भी सोनाक्षी की तारीफ की है। हाल ही में ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार' की शानदार स्क्रीनिंग हुई थीं, जिसमें पूरी स्टार कास्ट के साथ-साथ रेखा भी शामिल हुयी थी। इस दौरान उन्होंने  शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली के किरदार को लेकर उनकी तारीफ की।

PunjabKesari

सोनाक्षी  ने इस पर खुशी जताते हुए कहा- यदि मैं इसके बारे में सोचती हूं तो भी मैं अवाक रह जाती हूं। रेखा बहुत रोमांचित थी। उन्होंने मेरी मां से कहा था कि वह मेरी दूसरी मां है और वो मेरी बेटी है। सोनाक्षी का कहना है कि रेखा उनकी मां से भी ज्यादा प्यार करती हैं। वैसे तो  सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा ने कई  फिल्मों में एक साथ काम किया है, पर एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए थे। 

PunjabKesari
याद हो कि कुछ साल पहले शत्रुघ्न ने अपनी किताब में यह दावा किया था कि एक्ट्रेस जीनत अमान और रेखा की वजह से अमिताभ संग उनकी दोस्ती में दरार आई थी। एक्टर ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि- 'खून भरी मांग' की शूटिंग के दौरान उनके और रेखा के बीच  मतभेद हो गए थे। उसके बाद  दोनों ने 20 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी। सिन्हा ने अपनी पत्नी पूनम को रेखा और उनका पैचअप कराने का क्रेडिट दिया था।

Related News