26 DECTHURSDAY2024 3:56:14 PM
Nari

कथा' फेम एक्ट्रेस  अदिति दूसरी बार बनी मां, बेहद ही प्यारे नोट और तस्वीरों के साथ दी Good News

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Nov, 2024 01:44 PM
कथा' फेम एक्ट्रेस  अदिति दूसरी बार बनी मां, बेहद ही प्यारे नोट और तस्वीरों के साथ दी Good News

नारी डेस्क: सेलेब्स कपल अदिति देव शर्मा और सरवर आहूजा एक बेटे के माता-पिता बनने के बाद अपने जीवन में दूसरे बच्चे के आने से बेहद खुश हैं। 'कथा अनकही' फेम एक्ट्रेस ने इस बार बेटी का स्वागत किया है। कपल ने एक दिल को छू लेने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के साथ गुड न्यूज शेयर की है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। 

PunjabKesari
2019 में, अदिति और सरवर ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था जिसका नाम रताज रखा था। हाल ही में  एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें यह भी देखा जा सकता है कि उनके बेटे सरताज ने एक स्लेट पकड़ी हुई है, जिस पर लिखा है- "बिग ब्रदर के लिए प्रमोट किया गया" और दूसरी तस्वीर में  सरताज ने स्लेट पकड़ी हुई है, जिस पर लिखा है, "यह एक लड़की है।" इन तस्वीरों के लिए पोज देते हुए परिवार मुस्कुरा रहा है।

PunjabKesari
अपनी बच्ची के आगमन की घोषणा करते हुए अदिति देव शर्मा ने लिखा, "प्यारी बच्ची, इस दुनिया में आने से पहले ही, कृपया जान लें कि आपका इंतज़ार किया गया, आपके लिए प्रार्थना की गई, प्यार किया गया, संजोया गया और चाहा गया।" उन्होंने आगे लिखा- "वह यहां है और वह शानदार है.. आपकी मंत्रमुग्ध करने वाली शिशु सुगंध, वो छोटे पैर, छोटी नाजुक उंगलियां, चमकती आंखें। ब्रह्मांड का आभार कि उसने हमें दोनों दुनियाओं का सर्वश्रेष्ठ आशीर्वाद दिया है। प्यार... #आभारी।"

PunjabKesari
जैसे ही यह पोस्ट शेयर की गई, सेलिब्रिटीज ने नन्ही परी पर प्यार बरसाया। शक्ति अरोड़ा ने लिखा, "बहुत प्यारे... आप दोनों को बधाई। भगवान भला करे," करण वी ग्रोवर ने टिप्पणी की- "बधाई हो, मम्मी और डैडी और बड़े भैया।" नेहा सक्सेना ने लिखा- "बधाई हो," और इसी तरह कमेंट्स का सिलसिला जारी रहा। अदिति और सरवर ने जी सिने स्टार की खोज शो में हिस्सा लिया था और यहीं पर दोनों की दोस्ती हुई थी। शो खत्म होने के बाद दोनों ने एक ही फिल्म में साथ काम किया और जल्द ही दोनों ने शादी करने का भी फैसला ले लिया।

Related News