06 DECSATURDAY2025 12:47:03 AM
Nari

एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हुईं अदा शर्मा, नाक पर लगी चोट

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 01 Jul, 2025 05:52 PM
एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हुईं अदा शर्मा, नाक पर लगी चोट

 नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी फिल्म के एक स्टंट सीन की रिहर्सल के दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई। उनकी नाक पर गहरी चोट आई है, लेकिन इसके बावजूद अदा ने शूटिंग नहीं रोकी और अपना काम जारी रखा।

स्टंट रिहर्सल में लगी चोट

फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अदा इस फिल्म में दमदार एक्शन करती नजर आएंगी। जब वह एक एक्शन सीन की रिहर्सल कर रही थीं, तभी अचानक हादसा हुआ और उनकी नाक पर चोट लग गई। चोट काफी तेज थी, लेकिन अदा ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने ना तो शूट रोका और ना ही आराम किया।

“दर्द टेंपरेरी है, लेकिन सिनेमा हमेशा रहेगा”- अदा शर्मा

अदा शर्मा ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा “दर्द तो टेंपरेरी है, लेकिन सिनेमा हमेशा चलता रहेगा। अब मेरी शक्ल भी एक एक्शन हीरोइन जैसी लग रही है। जिस रात मुझे चोट लगी, अगली सुबह मैं एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थी।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

उन्होंने आगे बताया कि शूटिंग के दौरान सूजन कम करने के लिए वे आइस पैक का इस्तेमाल करती थीं और मेकअप की मदद से चोट को छिपाया गया।

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन को नेगेटिव सोच से कैसे दूर रखती हैं ऐश्वर्या राय? एक्टर ने खुद किया खुलासा

किरदारों के प्रति अदा की कमिटमेंट

अदा शर्मा का मानना है कि उन्हें अपने रोल्स के लिए पूरी ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा “मैं बहुत लकी हूं कि मुझे इतने शानदार किरदार निभाने का मौका मिला है और टैलेंटेड फिल्ममेकर्स के साथ काम कर रही हूं। चाहे ‘द केरल स्टोरी’ जैसा सीरियस रोल हो या ‘रीता सान्याल’ जैसा किरदार, मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि हर किरदार को रियल और ऑथेंटिक बनाऊं।”

अदा शर्मा का वर्कफ्रंट

चोट लगने के बावजूद अदा शर्मा के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं वह एक तीन भाषाओं में बनने वाली फिल्म में ‘देवी’ की भूमिका निभा रही हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन बीएम गिरिराज कर रहे हैं। इसके अलावा अदा ‘रीता सान्याल सीजन 2’ में भी लीड रोल निभा रही हैं। साथ ही एक अनटाइटल्ड हॉरर फिल्म में भी अदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

अदा शर्मा ने फिर साबित किया है कि वो सिर्फ ग्लैमर की नहीं, बल्कि मेहनत और समर्पण की भी मिसाल हैं। एक्शन सीन के दौरान लगी चोट के बावजूद शूटिंग जारी रखना उनकी प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट को दिखाता है। फैंस अब उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

  

Related News