15 DECMONDAY2025 10:31:07 AM
Nari

अब इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का एक्स अकाउंट हुआ हैक, फैंस से की कुछ भी गलती न करने की अपील

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 Jun, 2025 07:11 PM
अब इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का एक्स अकाउंट हुआ हैक, फैंस से की कुछ भी गलती न करने की अपील

नारी डेस्क: अभिनेत्री, गीतकार, गायिका और संगीतकार श्रुति हासन का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। वह अभिनेता और राजनीतिज्ञ कमल हासन की बड़ी बेटी भी हैं। श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरीज सेक्शन में अलर्ट पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि  हैकर ने उनके  अकाउंट से जुड़े ईमेल और पासवर्ड को बदल दिया है और पिछले 24 घंटों में कंटेंट भी पोस्ट किया है।

PunjabKesari
 श्रुति ने अपने पोस्ट में लिखा-  "हाय लवलीज़, बस आपको बताना चाहती हूं कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। यह मैं पोस्ट नहीं कर रही हूं। इसलिए, जब तक मैं वापस नहीं आती, कृपया उस पेज से इंटरैक्ट न करें।" एक्स.कॉम पर श्रुति के अकाउंट के हैक होने की खबर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक डी इम्मान के अकाउंट के ठीक एक हफ्ते बाद आई है, जिसे इस साल की शुरुआत में हैक कर लिया गया था।


 संगीत निर्देशक इम्मान के अकाउंट के हैक होने से पहले अभिनेत्री और निर्माता खुशबू का अकाउंट हैक हो गया था। अभिनेत्री बाद में अकाउंट को पुनः प्राप्त करने में सफल रहीं। डी इम्मान, जिनका एक्स अकाउंट इस साल मार्च में हैक हो गया था, ने 18 जून को घोषणा की थी कि उन्होंने अपना अकाउंट सफलतापूर्वक पुनः प्राप्त कर लिया है और वे एक्स पर वापस आ गए हैं। 

Related News