22 DECSUNDAY2024 10:16:18 PM
Nari

ऑनस्क्रीन भाई संग इस टीवी एक्ट्रेस ने लिए सात फेरे, तस्वीरें हुईं वायरल

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 23 Nov, 2020 12:03 PM
ऑनस्क्रीन भाई संग इस टीवी एक्ट्रेस ने लिए सात फेरे, तस्वीरें हुईं वायरल

कोरोना महामारी के संकट में जहां एक तरफ कुछ बाॅलीवुड सेलेब्स जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं वहीं दूसरी ओर कई सितारे शादी के बंधन में बंध गए हैं। हाल ही में जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़, एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और बीते दिन एक्ट्रेस सना खान शादी के बंधन में बंध गए हैं। वहीं अब खबर सामने आई है कि टीवी सीरियल 'सुहानी सी एक लड़की' फेम एक्ट्रेस राजश्री रानी ने अपने ऑनस्क्रीन भाई गौरव जैन से शादी कर ली है।

सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। राजश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है। ग्वालियर में पारंपरिक रीति रिवाज से गौरव और राजश्री ने सात फेरे लिए। 

PunjabKesari

कोरोना संकट के कारण दोनों की शादी में परिवार वाले और कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। सामने आई शादी की तस्वीरों में राजश्री लाल और पिंक रंग के लहंगे में नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कुंदन की ट्रेडिशनल ज्वैलरी कैरी की है। वहीं गौरव जैन क्रीम कलर के शेरवानी में नजर आए। जिसके साथ उन्होंने फ्लोर्र प्रिंट की पगड़ी पहनी हुई थी। 

PunjabKesari

PunjabKesari

आपको बता दें राजश्री और गौरव ने टीवी सीरियल 'सुहानी सी एक लाड़की' में साथ काम किया था। इस सीरियल में गौरव राजश्री के देवर का किरदार में नजर आए थे। जिसके बाद सीरियल में राजश्री ने अपने देवर को भाई बना लिया था। मगर अब रियल लाइफ में दोनों पति-पत्नि बन गए हैं।

Related News