घर की साज-सजावट यदि अच्छे से की जाए तो मां लक्ष्मी का वास रहता है। मां लक्ष्मी जल्दी किसी से प्रसन्न नहीं होती। लेकिन वास्तु शास्त्र में उनको खुश रखने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं। घर की दीवारों की साज सजावट भी बहुत से लोग करते हैं। अलग-अलग पेटिंग्स लगाकर दीवारों की शोभा बढ़ाते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी पेंटिंग्स बताई गई हैं जिनको लगाने से घर की खुशियों में बाधा आ सकती है। तो चलिए बताते हैं कौन सी पेंटिंग्स आपको घर पर नहीं लगानी चाहिए...
महाभारत की फोटो
आप घर की दीवार पर कभी भी महाभारत की तस्वीर न लगाएं। महाभारत लड़ाई को दर्शाती है। ऐसी फोटो को घर में लगाने से घर में लड़ाई और तनाव भरा माहौल रह सकता है।
मंदिर में न लगाएं पूर्वजों की तस्वीरें
आप घर के मंदिर में कभी भी पूर्वजों की तस्वीर न लगाएं। इससे आपके घर में वास्तु दोष पैदा हो सकता है।
डूबते सूरज की तस्वीर
आप अपने कमरे में कभी भी डूबते हुए सूरज की तस्वीर न लगाएं। ऐसी तस्वीर आपके जीवन में नेगेटिव एनर्जी को बढ़ावा देती हैं।
ताजमहल की तस्वीर
आप घर की दीवारों पर कभी भी ताजमहल की तस्वीर भी न लगाएं। यह भी आपके घर में नेगेटिव एनर्जी को बढ़ावा देती है और इसको लगाने से घर के लोगों की सेहत भी खराब हो जाती है।
बहते हुए पानी की तस्वीर
घर में कभी भी बहते हुए पानी की तस्वीर न लगाएं। वास्तु के अनुसार, ऐसी तस्वीर लगाने से पैसा भी पानी की तरह ही बहने लगता है।
जानवरों की तस्वीर
आप अपने घर में कभी भी हिंसक जानवर की तस्वीर न लगाएं। इससे आपके घर के सदस्यों की बीच में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। साथ ही घर में कलह का वातावरण भी बना रहेगा।
कांटेदार पौधे की तस्वीरें
आप घर में कभी भी कांटेदार पौधों की तस्वीरें न लगाएं। इससे आपकी सोच पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार होगा।