सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में हर तरफ नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है। कंगना जहां सुशांत के सपोर्ट में आगे आई वहीं बहुत से स्टार्स ने अपने-अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए। साहिल खान, कंगना के बाद अब अभय देओल ने नेपोटिज्म को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपनी फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा के बारे में जिक्र करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
इंस्टाग्राम पर रखी अपनी बात
अभय ने इंस्टाग्राम पर जिंदगी न मिलेगी दोबारा की एक तस्वीर को साझा करते हुए एक पोस्ट शेयर की और बताया कि उनके साथ अवार्ड शो में अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था। उन्होंने लिखा कि, मेरी यह फिल्म हिट हुई फिर भी लगभग सभी अवार्ड फंक्शंस ने मुझे और फरहान को मेन लीड्स से डिमोट किया और हमें ‘सपोर्टिंग एक्टर्स’ के रूप में नामांकित किया।
ऋतिक और कैटरीना को एक ‘एक्टर्स इन ए लीडिंग रोल’ के रूप में नामित किया गया था। फिल्म इंडस्ट्री के तर्क से, यह एक आदमी और एक महिला के प्यार में पड़ने वाली फिल्म थी, जिसमें पुरुष के दोस्त उसे हौंसला देते हैं कि वह अपने प्यार के संबंध में जो भी निर्णय लेगा, दोनों दोस्त उसका साथ देंगे। मुझे इस बात की दिक्कत थी लेकिन फरहान को इससे कोई दिक्कत नहीं थी। इसके आगे अभय ने हैशटेग में फेमिली फेयर अवार्ड लिखा।