नारी डेस्क: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने बुधवार को मुंबई में एक खूबसूरत पारंपरिक शादी समारोह में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से शादी कर ली। खूबसूरत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
आलिया ने अपने खास पल की तस्वीरें शेयर कर लिखा- "अभी और हमेशा के लिए।" आलिया की मेकअप आर्टिस्ट श्रद्धा लूथरा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस खूबसूरत समारोह की झलकियां शेयर कीं, जिसमें शादी के जश्न की एक झलक देखने को मिली। आलिया ने भी बाकी हसीनाओं की तरह पेस्टल दुल्हन बनना चुना।
अनुराग कश्यप की बेटी का पेस्टल लहंगा तरुण तहिलियानी ने डिज़ाइन किया था। लहंगे की स्कर्ट गुलाबी, सफ़ेद और लाल रंग की फूलों की कढ़ाई से सजी हुई थी, जो मोतियों और सेक्विन की दुनिया में डूबी हुई थी, जिसने चमक का एक बेहतरीन स्पर्श जोड़ा। इस खूबसूरत लहंगे में वह एकदम राजकुमारी लग रही थी।
आलिया ने लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज़ पहना था, जिसमें वही खूबसूरत फूलों की कढ़ाई थी। उन्होंने अपने कंधे पर एक पारदर्शी पेस्टल गुलाबी दुपट्टा डाला, जो शाही शान का एक तत्व जोड़ रहा था। साथ में पेस्टल पिंक चूड़े ने एक बढ़िया पारंपरिक टच दिया था।
इस खूबसूरत ब्राइड ने हरे मोतियों से सजे उनके नेकलेस को मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका के साथ खूबसूरती से पेयर किया गया था, जो उनके पहनावे में सही मात्रा में चमक ला रहा था। मेकअप के लिए, आलिया ने सॉफ्ट, रोमांटिक टोन चुना। उनके इस लुक की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।