22 DECSUNDAY2024 9:34:03 PM
Nari

Corona Update: भारत में एक दिन में मिले 975 नए मामले, एक दिन में 4 लोगों ने तोड़ा दम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Apr, 2022 11:19 AM
Corona Update:  भारत में एक दिन में मिले 975 नए मामले, एक दिन में 4 लोगों ने तोड़ा दम

 कोरोना ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ादी है। एक दिन में कोविड-19 के 975 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,40,947 पर पहुंच गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,366 हो गई है।

PunjabKesari
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार  चार और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,747 पर पहुंच गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का केवल 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 175 की वृद्धि हुई है।

PunjabKesari

मंत्रालय ने बताया कि देश में दैनिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.26 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,07,834 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.38 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं।

PunjabKesari

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

 

Related News