25 NOVMONDAY2024 3:37:38 PM
Nari

पेरेंट्स को बिना बताए 8 साल के बच्चे ने ऑनलाइन खरीदी AK-47,  साइबर क्राइम से बच्चों का बचाना है बेहद जरूरी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Jul, 2023 12:56 PM
पेरेंट्स को बिना बताए 8 साल के बच्चे ने ऑनलाइन खरीदी AK-47,  साइबर क्राइम से बच्चों का बचाना है बेहद जरूरी

बच्चे की परवरिश से ज्यादा उसे मोबाइल फोन से दूर रखना मां- बाप के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। लाख कोशिशों के बावजूद भी बच्चे फोन से दूर रह ही नहीं पाते। ऑनलाइन गेमिंग या सोशल मीडिया की लत के अलावा अब ऑनलाइन शॉपिंग भी इस लिस्ट में आ गई है। अब वो जमाना गया जब बच्चे बाजार में जाकर किसी चीज की जिद करते थे अब तो वह सीधा  मोबाइल में शॉपिंग साइट पर जाकर ऑर्डर कर देते हैं। हाल ही में 8 साल के एक बच्चे ने ऑनलाइन ऑर्डर कर कुछ ऐसी चीज मंगवाली जिसे देख उसकी मां के होश उड़ गए।

 

नीदरलैंड की महिला ने सुनाई कहानी 

नीदरलैंड में रहने वाली एक महिला बारबरा जमेन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि कैसे उसका बच्चा साइबर अपराध की दुनिया का हिस्सा बन गया है। महिला की मानें तो उसके 8 वर्षीय बेटे ने  उसकी जानकारी के बिना ऑनलाइन AK-47 खरीद डाली। जब ये राइफल झरर पहुंची तो उसी आपकी आंखों पर विश्वाश ही नहीं हुआ। 

PunjabKesari

छोटी उम्र में बच्चे ने शुरू कर दी थी हैकिंग

जांच मेंपता चला कि इसके पीछे इंटरनेट की काली दुनिया डार्क वेब थी, जहां धड़ल्ले से इस तरह के अवैध काम होते हैं। डार्क वेब पर मौजूद कंटेंट किसी कानून के दायरे में नहीं आता. इसके जरिए ड्रग्स, हथियार सहित तमाम गैरकानूनी काम होते हैं। महिला ने एक चैनेल को बताया कि उनके बेटे ने बेहद कम उम्र से ही हैकिंग शुरू कर दी थी और बिना भुगतान किए ऑनलाइन चीजें ऑर्डर करने लगा था।

 

कोड में बातें करता था बच्चा

 पहले यह फ्री पिज्जा जैसी छोटी-मोटी चीजें हुआ करती थीं, लेकिन अब वह डार्क वेब तक पहुंच गया है जो की बेहद खतरनाक है। महिला ने बताया कि  जब हम बेटे के कमरे में जाते वो ऑनलाइन गेम्स खेलते वक्त कोड वर्ड में बात करता रहता था।  मां के कमरे में आने की जानकारी साथियों को देने के लिए वह ‘Pitt is coming to our place.’ जैसे कोड लिख देता था। वह पकड़ा ना जाए इसके लिए उसने गन को पोलैंड से बुल्गेरिया के रास्ते घर मंगवाया था।

PunjabKesari

साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं बच्चे

 बारबरा ने तुरंत इस राइफल स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है, हालांकि कम उम्र के चलते उनके बेटे पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। वह कहती हैं कि आजकल बच्चों को  साइबर क्राइम का शिकार बनाना बेहद आसान हो गया है। सभी बच्चों के पास लैपटॉप और मोबाइल हैं, एक  अनजान क्लिक से वो हैकर्स के चंगुल में फंस जाते हैं। 

PunjabKesari
साइबर क्राइस से इस तरह बचाएं खुद को और बच्चों को

- बच्चों  को समझाएं कि सोशल मीडिया जो जिंदगी को आसान बनाती है, वो उतनी ही मुसीबत अपने साथ लेकर आती है। 

- पेरेंट्स अपने जन्मदिन या बच्चों के जन्मदिन,शादी की सालगिरह,या कार नंबर ऐसे नंबरों का पासवर्ड कभी नहीं बनाएं। इससे ठगी के संभावना अधिक रहती है।

- ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हमेशा उस प्रोडक्ट की डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़कर समझना चाहिए, यही बात बच्चों को भी समझाएं।

 - सॉफ्टवेयर को नियमित तौर पर अपडेट करते रहें। पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से बचें।

 - बच्चों को बताएं कि गुमनाम नंबर से आए प्राइज जीतने वाले मेसेज और ईमेल पर ग़लती से भी क्लिक न करें।

-बैंक डिटेल्स और ओटीपी जैसी जानकारियां किसी के साथ साझा न करें।

Related News