22 DECSUNDAY2024 10:30:33 AM
Nari

टीवी शो  'पंड्या स्टोर' के 4 कलाकार एक साथ हुए कोरोना पॉजिटिव, कुब्रा सैत भी आई चपेट में

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Jan, 2022 05:06 PM
टीवी शो  'पंड्या स्टोर' के 4 कलाकार एक साथ हुए कोरोना पॉजिटिव, कुब्रा सैत भी आई चपेट में

बॉलीवुड और टीवी जगत में कोरोना ने  भारी तबाही मचा दी है। आए दिन किसी ना किसी के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। स्टार प्लस के लोकप्रिय कार्यक्रम 'पंड्या स्टोर' के अभिनेता अक्षय खरोदिया, मोहित परमार ,अभिनेत्री एलिस कौशिक तथा सिमरन बुधरूप की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। 

PunjabKesari

धारावाहिक के निर्माताओं सुजॉय वाधवा और कोमल सुजॉय वाधवा ने एक बयान में कहा कि चारों कलाकार फिलहाल क्वारंटीन है। उन्होंने कहा कि- , 'टीवी धारावाहिक पंड्या स्टोर के कलाकार एलिस कौशिक, अक्षय खरोदिया, सिमरन बुधरूप और मोहित परमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन सभी को स्वास्थ्य सहायता/देखभाल प्रदान की गई है और फिलहाल वे क्वारंटीन हैं।'

PunjabKesari
इससे पहले अभिनेत्री कुब्रा सैत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। कुबरा (38) ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ मैं जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी हूं। मुझमें संक्रमण के बेहद मामूली लक्षण हैं। यदि बीते दिनों में आप मेरे संपर्क में आए हैं तो कृपया घर पर ही अपनी जांच कर लें ताकि पहले से ही चुनौतियों का सामना कर रहे स्वास्थ्य तंत्र पर बोझ न बढ़े।’’

PunjabKesari

Related News