22 NOVFRIDAY2024 12:09:44 PM
Nari

गर्मियों में चेहरा रहेगा एकदम ठंडा, बस लगा लें ये 3 Cooling Facepack

  • Edited By palak,
  • Updated: 03 Jun, 2023 11:29 AM
गर्मियों में चेहरा रहेगा एकदम ठंडा, बस लगा लें ये 3 Cooling Facepack

गर्मी का मौसम अपने साथ कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं लेकर आता है। इस मौसम में स्किन पर जलन, खुजली और पसीना जैसी समस्याएं आम होने लगती हैं। ऐसे में चेहरे को ठंडक का एहसास दिलवाने के लिए सभी एसी कूलर के आगे बैठते हैं। इसके अलावा कुछ लोग चेहरे पर बर्फ भी लगाते हैं लेकिन बर्फ लगाने से सिर्फ चेहरे के ऊपर की गर्मी ठीक हो सकती हैं त्वचा को अंदर से बर्फ आराम नहीं देगी। ऐसे में आज आपको 3 ऐसे कूलिंग फेसपैक बताते हैं जो गर्मियों में आपकी त्वचा को ठंडक का एहसास देंगे। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

पुदीना 

गर्मियों में पुदीना सिर्फ पेट के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा को भी ठंडक देता है। इसके अलावा चेहरे पर इससे तैयार फेसपैक लगाने से चेहरे पर भी निखार आता है और त्वचा के कील-मुहांसे और सूजन दूर होती है। 

सामग्री 

पुदीना - 1 कप
नींबू का रस - 2 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले पुदीना अच्छे से बारीक-बारीक करके पीस लें। 
. इसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाएं। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके 15-20 मिनट के लिए स्किन पर लगाएं। 

यह एक तरह का एंटीबैक्टीरियल पैक है जिससे स्किन को कील-मुहांसे और एक्ने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। 

मुल्तानी मिट्टी 

मुल्तानी मिट्टी से तैयार फेसपैक चेहरे को आप गर्मियों की कड़कती धूप से बचाने के लिए कर सकते हैं। इससे स्किन के काले धब्बे और कील मुंहासें दूर होते हैं। 

सामग्री 

गुलाब जल - 1 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी - 2 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी पाउडर डालें। 
. फिर इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
. पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 
. जैसे चेहरा सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें। 

इससे स्किन पर निखार भी आएगा और चेहरे को ठंडक भी मिलेगी। 

चंदन फेस पैक 

चंदन से तैयार फेसमास्क आप त्वचा पर लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन को ठंडक मिलेगी और चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होंगे। चंदन की तासीर ठंडी होती है ऐसे में यह त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।

सामग्री 

चंदन पाउडर - 2 चम्मच
गुलाब जल - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले चंदन पाउडर एक कटोरी में डालें। 
. फिर इसमें गुलाब जल डालें। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 
. 15-20 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

स्किन को ठंडक मिलेगी और यह ग्लोइंग भी बनेगी। 

Related News