कुछ लोगों को अपने जीवन में सब कुछ मिलने के बाद भी संतुष्ट नहीं होते हैं। आज हम आपको ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जो अपनी शादी से बेहद खुश था उसके तीन बच्चे भी थे पर अचानक उसने पति की जगह पत्नी बनने का फैसला ले लिया। अब यह शख्स और उसकी कहानी चर्चा में बनी हुई है, चलिए बताते हैं इस बारे में विस्तार से।
View this post on Instagram A post shared by Amanda Scott (@amanda___scott__)
A post shared by Amanda Scott (@amanda___scott__)
हम बात कर रहे हैं अमेरिका के ऊटा के रहने वाले शाय स्कॉट की जिन्होंने 18 साल पहले अमांडा स्कॉट के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद कपल को एक बेटी और 2 बेटे हुए। सब कुछ ठीक ठाक चलने के बावजूद शाय को जिंदगी में कुछ कमी महसूस होती थी। शादी के सालों बाद उन्होंने अपनी पत्नी को बताया कि वह बचपन से ही लड़की बनना चाहता है। उसका शरीर भले ही लड़के का है लेकिन उसकी भाव, उसकी चाहत लड़कियों जैसी है।
View this post on Instagram A post shared by Shaye Scott (@shayescott)
A post shared by Shaye Scott (@shayescott)
पति की यह बात सुन अमांडा हैरान रह गई थी। शाय ने अपनी पत्नी ने कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है, तुम मुझे उसे छोड़ कर ना चली जाओं इसलिए मैंने तुमसे ये छिपाया। उसे उम्मीद थी कि अब अमांडा उसकी बात काे समझेगी। हुआ भी ऐसा ही है अमांडा ने अपने पति से कहा कि अगर वह पुरुष के शरीर में नहीं रहना है तो वो औरत बन सकता है। इससे उसे कोई परेशानी नहीं होगी। वो खुश होगी कि उसका प्रेमी, उसका पति अपनी मर्जी से जिएगा, खुश होकर जिएगा।
साल 2019 में शाय स्कॉट ने अपना जेंडर बदलवाने की प्रक्रिया शुरू कराई जिसमें उसे कई तरह की सर्जरी से गुजरना पड़ा। इस दौरान उसकी पत्नी अमांडा साए की तरह उसके साथ रही। अब शाय पूरी तरह औरत बन चुके हैं, सिर्फ पत्नी ही नहीं उन्हें बच्चों का भी भरपूर साथ मिला और आज यह परिवार खुशी- खुशी एक साथ रह रहा है।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।