
कॉकटेल पार्टी का मजा ही कुछ और होता है, जिसमें ड्रिंक्स व डांस की चकाचौंध के बीच महफिले जमती है। मगर इस स्पेशल पार्टी के लिए अधिकतर लड़कियां वेस्टर्न वियर चूज करती है। उनका मानना है कि वेस्टर्न कंफर्टेबल आउटफिट है। मगर आज हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने साबित कर डाला कि साड़ी भी कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट आइडिया है।
बस फर्क इतना है कि उन्होंने अपनी ट्रेडीशनल साड़ी को मॉडर्न ट्विस्ट दिया। उन्होंने साड़ी को वेस्टर्न ट्विस्ट देने के साथ उनको वियर करने का तरीका भी बदल दिया। अगर आप भी कॉकटेल पार्टी में साड़ी में कंफर्ट व स्टाइलिश दिखना चाहती है तो इन दीवाज से टिप्स ले सकती है।
कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट साड़ियां
तरुण तहिलियानी की साड़ी में जैकलीन फर्नांडीज

जैकलीन की तरह साड़ी के साथ ट्रांसपेरेंट ब्लाउज कैरी करें जो आपको मॉडर्न टच देगा।
अबू जानी संदीप खोसला की साड़ी जाह्नवी कपूर

जाह्नवी की तरह प्लेन साड़ी ट्राई करें और उसके पल्लू को सूट के दुपट्टे की तरह कैरी करें।
मनीष मल्होत्रा की साड़ी करीना कपूर खान

करीना की तरह प्लेन साड़ी में खुद को कंफर्ट रखें
अमित अग्रवाल की गाउन स्टाइल साड़ी में मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा की तरह कॉकलेट पार्टी में गाउन स्टाइल साड़ी पहने।
तरुण तहिलियानी की साड़ी में सोफी चौधरी

सोफी चौधरी की तरह साड़ी के पल्लू को कंफर्ट रखें और उसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी करें।
अमित अग्रवाल की इंडो-वेस्टर्न साड़ी में शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी की तरह रफ्फल वेस्टर्न ड्रेस स्टाइल साड़ी कैरी करें जो आपको कंफर्ट के साथ स्टालिश भी दिखाएगी।
अनामिका खन्ना की इंडो-वेस्टर्न साड़ी में मीरा राजपूत

मीरा राजपूत की तरह इंडो-वेस्टर्न साड़ी पहन सकती है जो आपको ग्लैमरस लुक देगी।
शेहला खान की शियर साड़ी में कियारा आडवाणी

कियारा की तरह शियर साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राई करें।
मनीष मल्होत्रा की लहंगा साड़ी में पूजा हेगड़े

आप चाहे तो पूजा हेंगड़े से टिप्स लेकर स्कर्ट स्टाइल साड़ी वियर कर सकती है।
मनीष मल्होत्रा की प्लेन साड़ी में कृति सेनन

कृति सेनन की तरह प्लेन साड़ी कैरी करें और उसमें प्लेट्स कम डाले जो आपको कंफर्ट रखेगी।
सुनैना खेरा की प्लेन साड़ी में राधिका आप्टे

कम प्लेट्स वाली साड़ी के साथ स्ट्रेपी ब्लाउज कैरी करें।