नारी डेस्कः हीरा है सदा के लिए ये लाइन्स तो आपने सुनी ही होगी। हीरे की चमक, एक ही नजर में सबको अट्रैक्ट कर लेती है इसलिए तो इसकी डिमांड और कीमत भी ज्यादा है। दुनिया भर में बहुत से हीरे अब तक खोजे जा चुके हैं और हाल ही में दुनिया का एक और विशाल हीरा भी खोज निकाला गया है।
दूसरा सबसे बड़ा हीरा, वजन आधा किलो
बोत्सवाना की कारोवे खदान में 2492 कैरेट का हीरा मिला ये हीरा सबसे बड़ा हीरा बताया जा रहा है और बोत्सवाना के राष्ट्रपति मोकगवीत्सी मासीसी ने वीरवार को इसे दुनिया के सामने प्रदर्शित किया। बता दें कि ये हीरा साल 1905 में मिले 3016 कैरेट के कलिनन हीरे के बाद खदान में पाया गया दूसरा सबसे बड़ा हीरा है। फिलहाल अभी इस हीरे का नाम तो नहीं बताया गया है लेकिन इसका वजन लगभग आधा किलोग्राम बताया गया है।
नीता अंबानी के हार के बराबर बिका था एक छोटा सा हीरा
बता दें कि बोत्सवाना में ही साल 2016 में कारोवे खदान से ही एक छोटा हीरा 6 करोड़ 30 लाख अमेरिकी डॉलर में बिका था जो रिकार्ड में शामिल है यानि लगभग-लगभग 500 से 550 करोड़ रू. के बीच। वह
हीरा, कनाडा की कंपनी लुकारा डायमंड कार्प ने लिया।
ये छोटा सा हीरा नीता अंबानी के उस पूरे ग्रीन डायमंड सेट के बराबर हुआ जो उन्होंने अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में कैरी किया था। कई दिनों तक नीता का ये हार चर्चा में बना रहा था। इस हार पर कई पन्ने और हीरे जड़े थे और इस हार की कीमत 400 से 500 करोड़ रु. के आस-पास बताई गई थी। वहीं उस लिहाज से देखा जाए तो साल 2016 में मिला छोटा सा हीरा ही इस पूरे सेट के बराबर कीमत का था।
गौरतलब है कि बोत्सवाना रूस के बाद प्राकृतिक हीरे का दूसरा बड़ा उत्पादक है। सबसे बड़ा हीरा दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना में पाया गया था जो 3106 कैरेट था। उसके बाद दूसरा सबसे बड़ा हीरा भी साल 2015 में बोत्सवाना में ही पाया गया लेकिन हाल ही में बोत्सवाना की खदान में एक और विशाल हीरा मिला जो 2492 कैरेट का बताया गया है और इसे दूसरा सबसे बड़ा हीरा माना जा रहा है। साल 2019 में कारोवे खदान में सेवेलो हीरा मिला था जो 1758 कैरेट का था हीरो को 4 सीके के मुताबिक वर्गीकृत किया जाता है जिसमें कट, कलर क्लेरिटी और कैरेट वजन शामिल होता है। ये सब हीरे की गुणवत्ता और मूल्य पर निर्धारित होता है।