18 DECTHURSDAY2025 3:05:32 AM
Life Style

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है मोदी सरकार की ये योजनाएं

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Sep, 2018 05:14 PM
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है मोदी सरकार की ये योजनाएं

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 68वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर हम आपको उनकी सरकार द्वारा किए जाने वाले कुछ ऐसे कार्यों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया। आज हमारे देश की महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही है, जिसका श्रेय काफी हद तक मोदी जी की सरकार को भी जाता है। चलिए जानते हैं महिलाओं को सशक्त करने वाली ऐसी ही कुछ योजनाओं के बारे में।

 

1. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
22 जनवरी 2015 में शुरू होने वाली इस मुहिम द्वारा बच्चियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता लाई गई। आपको बता दें कि इस स्कीम के लागू होने के बाद लिंग अनुपात और बच्चियों की शिक्षा का स्तर काफी बेहतर हो गया है।

PunjabKesari

2. बच्चियों की सुरक्षा के लिए उठाए कदम
छोटी बच्चियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम भी काबिलेतारीफ है। आपको बता दें कि 12 साल के कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप करने वाले को मृत्युदंड और 16 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप के लिए 10-20 वर्षों की सजा का प्रावधान है। 

PunjabKesari

3. गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं
'Matritva Vandana' योजना में गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को 6000 रुपये का इंसेंटिव दिया जाता है। इतना ही नहीं, गर्भवती महिलाओं को 26 हफ्ते के लिए मैटरनिटी लीव भी दी जाती है, ताकि वह स्वस्थ रहें।

PunjabKesari

4. महिला ई हाट
घर पर रहने वाली महिलाओं के लिए शुरू की गई इस मुहिम के जरिए महिला एवं बाल विकास को बढ़ावा दिया गया है। इसके माध्यम से महिलाएं अपने हुनर के जरिए घर बैठे कमाई कर सकती है और इसकी कारण इसे महिला 'ई-हाट' का नाम दिया गया है।

PunjabKesari

5. वन स्‍टॉप सेंटर स्‍कीम
वन स्‍टॉप सेंटर स्‍कीम 1 अप्रैल 2015 को शुरू की गई। इस मुहिम को 'निर्भया' फंड के साथ लागू किया गया है। इस मुहिम के अंतर्गत हिंसा की शिकार महिलाओं को शरण दी जाती है। इतना ही नहीं, इस मुहिम में पुलिस डेस्‍क, लीगल-मेडिकल हेल्प और काउंसिलिंग करवाई जाती है।

PunjabKesari

6. महिला हेल्पलाइन स्कीम
1 अप्रैल 2015 को लागू की गई इस स्कीम में महिलाओं को 24 घंटे के अंदर मदद पहुंचाई जाती है। फिर चाहे वह घरेलू हिंसा का मामला हो या छेड़छाड़ का।

PunjabKesari

7. प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना
इस योजना की शुरुआत प्रधामंत्री मोदी द्वारा 1 मई 2016 को की गई थी। इसमें गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना है।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News