27 APRSATURDAY2024 11:57:22 AM
health

स्मार्ट पिल से जाने शरीर के अंदर की बीमारियों का हाल

  • Updated: 13 Sep, 2017 02:53 PM
स्मार्ट पिल से जाने शरीर के अंदर की बीमारियों का हाल

आजकल हर देश बीमारियों का पता लगाने के लिए नए-नए उपाए ढूढ़ने में लगा है। इसी के चलते वैज्ञानिकों ने ऐसी छोटी मेडिकल चिप विकसित की है जिसे शरीर के अंदर के रोगों का पता लगाकर उसका उपचार किया जा सकता है। इस स्मार्ट चिप से शरीर के अंदर चल रही प्रक्रिया के बारे में पता लगाया जा सकता है।

PunjabKesari

एटम्स नाम की इस चिप को निगलने से शरीर में छोटे रोबोटिक वर्डन्स के तौर पर काम करने लगता है। यह चिप शरीर में जाकर पूरे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम के एक से लेकर दूसरे हिस्से में जाते समय पूरी जानकारी इकट्ठा करता है। हालांकि शरीर इसे खुद से खत्म करने में सक्षम नहीं है।
 PunjabKesari
इस चिप के जरीए मरीज के आंतों, रक्त अथवा मस्तिष्क की निगरानी की जा सकती है। एक रिसर्च के द्धारा इस स्मार्ट पिल का टेस्ट पेट के अंदर की विभिन्न जगहों के पीएच को मापने के लिए किया गया, जिससे 10 में से 4 लोगों की रिडिंग से पेट के अंदर का हाल पता लगाया गया।

PunjabKesari

यह चिप मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी देने वाले कारकों, पीएच फैक्टर, तापमान, दबाव और डायबिटीज़ को माप सकता है। इस नए उपकरण को एमआरआई के सिद्धांतों पर तैयार किया गया है। जिससे शरीर में एटम का पता मैग्नेटिक फील्ड के जरिए किया जाता है। इसके जरीए अंदर की बीमारियों का पता पहले ही लगा कर उसका इलाज भी किया जा सकता है।

PunjabKesari

Related News