20 APRSATURDAY2024 7:35:28 AM
Nari

कान में हो रहे दर्द से हैे परेशान तो अपनाएं ये Tips

  • Updated: 19 Mar, 2015 11:32 AM
कान में हो रहे दर्द से हैे परेशान तो अपनाएं ये Tips

कान दर्द का इलाज : कान में हो रहे दर्द के कई कारण हो सकते है जैसे कान में मैल का इकट्ठा होना, कान के भीतर पानी जाना , कान की सफाई गलत ढ़ग से करना, कान के पर्दे खराब हो जाना आदि । कान को साफ करने के लिए कॉटन स्कैब का प्रयोग गलत ढ़ग से करना भी कान में दर्द पैदा कर सकता है । कान को साफ करते समय कभी भी कोई नोकीली चीज का इस्तेमाल न करें । कान के दर्द को अनदेखा नहीं करना चाहिए । किसी अच्छे डाक्टर की मदद लेनी चाहिए । कान के दर्द के लिए आप कुछ घरेलु उपायों की मदद भी ले सकते है ।  कान के इंफैक्शन को न करे इग्नोर, हो सकता है कैंसर


प्याज का रस निकालकर रूई की मदद से कान में कुछ बूंदे डालने से कान दर्द से राहत पाई जा सकती है ।

जैतून का तेल कान दर्द से राहत दिलवाने में मददगार साबित हुआ है ।

तुलसी की ताजा पत्तियों का रस निकालकर कान में कुछ बूंदे डालने से कान दर्द से राहत पाई जा सकती है ।

कान में दर्द होने पर अदरक का रस निकालकर कान में डालने से कान के दर्द से राहत पाई जा सकती हैं ।

नमक को अच्छी तरह गर्म करके उसे किसी कपड़े में बांध कर कान के जिस जगह पर दर्द हो रही हो उस जगह पर रखने से कान दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है ।

अगर कान में मैल इक्ट्ठी हो जाएं तो कॉटन बुड्स का इस्तेमाल ज्यादा न करें इससे कान में इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता हैं और कान में मैल इक्ट्ठा होने पर किसी डॉक्टर से ही कान की सफाई करवाएं ।  मिनटों में दूर होगा कान का असहनीय दर्द


अपने भोजन में विटामिन c से भरपूर चीजों का सेवन अधिक करें ।

सरसों के तेल को हल्का सा गर्म करकें कान में डालने से कान में हो रही दर्द से राहत मिलती है ।

कान में दर्द होने पर उसे जोर जोर से हिलाना नहीं चाहिए और न ही किसी भी चीज से साफ करना चाहिए । कान की सफाई हमेशा अच्छे डाक्टर से करवानी चाहिए ।

Related News