26 APRFRIDAY2024 8:05:10 AM
Nari

यह टिप्स अपनाते ही तेजी होगी हेयर ग्रोथ

  • Updated: 21 Aug, 2017 04:40 PM
यह टिप्स अपनाते ही तेजी होगी हेयर ग्रोथ

बाल लंबे करने के घरेलू उपाय : खूबसूरत, घने और लंबे बाल कौन नहीं चाहता है। ज्यादातर लड़कियों की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल लंबे और घने हो क्योंकि बालों के बिना खूबसूरती अधूरी है लेकिन बदलते लाइफस्टाइल और खान-पान की आदतों के कारण ज्यादातर लड़कियां को झड़ते बालों की समस्या रहती है, जिससे बालों की ग्रोथ भी अच्छे से नहीं हो पाती है। ऐसे में लोग कई शैंपू या तेल का इस्तेमाल तो करते है लेकिन इनमें कई तरह के कैमिकल्स मिले होते है जो बालों को लंबा,घना बनाने के बजाएं उन्हें नुकसान पहुंचा सकते है। अगर आप भी अपने बालों को लंबा देखना चाहती है तो हम आपको सिर्फ एक घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिसकी मदद से आपके बालों की ग्रोथ दोगुणा तेजी से बढ़ेगी।   बाल बढ़ेंगे दोगुणा तेजी से, घर पर ही बनाएं होममेड तेल


जरूरी सामग्री


1 अदरक

PunjabKesari 1 चम्मच कैस्टर ऑयल 

PunjabKesari

लगाने का तरीका 
सबसे पहले एक अदरक का टुकड़ा लेकर उसका छिलका उतार दें। फिर उसे कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। इस रस को एक कटोरी में इकट्ठा कर लें। अब इसमें 1 चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाकर अच्छे से मिला लें। बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाएं और कम से कम 15 मिनट मसाज करें। इसके बाद बालों की किसी माइल्ड शैंपू के साथ धो दें।   बालों को घना बनाने के लिये अपनाएं ये तरीके

 

इससे होने वाले फायदे
इस नुस्खे से केवल बालों की ग्रोथ ही नहीं बल्कि वह घने, डैंड्रफ फ्री भी होंगे। एक और बात अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई है तो यह नुस्खा काफी फायदेमंद साबित होगा। 

 

ध्यान देने वाली बात
ध्यान ऱखे कि इस उपाय का इस्तेमाल करने से पहले आप पहले किसी अच्छे से चिकित्सक की सलाह जरूर लें । 
 

Related News