29 APRMONDAY2024 1:20:36 AM
Nari

प्रैग्नेंसी में न करें इन ब्यूटी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल(Pics)

  • Updated: 11 Oct, 2016 11:59 AM
प्रैग्नेंसी में न करें इन ब्यूटी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल(Pics)

प्रैग्नेंसी में मां की हर छोटी से छोटी बात का असर उसके बच्चे पर भी पड़ता है। कहा जाता है कि खाना-पीना और हर अच्छी बुरी आदत की छवि बच्चे पर भी पड़ती है। कुछ ब्यूटी प्रॉडक्ट ऐसे भी हैं जो आपको होने वाले बच्चे के लिए अच्छे नही।आइए जानते हैं इनके बारे में... 



1. ब्यूटी प्रॉडक्ट और प्रैग्नेंसी

प्रैग्नेंसी में मां की सेहत का बहुत ध्यान रखा जाता है। जितनी अच्छी मां की हैल्थ होगी उतना ही स्वस्थ्य उसका बच्चा भी होगा इसलिए मां को कोई भी ऐसी चीज़ के इस्तेमाल से बचना चाहिए जो उसके बच्चे के लिए ठीक नही है। 

2. सनस्क्रीन

बाजार में बिकने वाले सनस्क्रीन लोशन में विटामिन ए पाल्मिटेट पाया जाता है। जो कैंसर के खतरे को बढ़ाने में मददगार है इसलिए इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।

3. टैटू

आप टैटू बनवाने के शौकिन हैं तो प्रैग्नेंसी पीरियड में ऐसा कोई भी एक्सपेरिमेंट करने से परहेज करें। इससे इंफैक्शन होने का खतरा रहता है। 

4. हेयर रिमूवर

त्वचा से अनचाहे बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल नही करना चाहिए। इसमें थियोग्लाइकोलिक एसिड पाया जाता है। जो मां और बच्चे दोनों के लिए नुकसानदेह है। 

5. डियो और परफ्यूम

गर्भावस्था में डियो और परफ्यूम की तेज खुशबू से बच्चे के हार्मोन्स में गड़बड़ी हो सकती है। 

Related News