22 DECSUNDAY2024 6:04:42 PM
Nari

उर्फी के कपड़ों को घूरती दिखीं Zeenat Aman, यूजर्स बोले- 'इंस्पिरेशन राम तेरी गंगा मैली से ली!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 06 May, 2023 06:19 PM
उर्फी के कपड़ों को घूरती दिखीं Zeenat Aman, यूजर्स बोले- 'इंस्पिरेशन राम तेरी गंगा मैली से ली!'

दिल्ली में फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के नए स्टोर का शुक्रवार को भव्य उद्घाटन हुआ, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। इन्हीं में से एक थीं दिग्गज अदाकारा जीनत उनके साथ सोशल मीडिया पर्सनालिटी उर्फी जावेद भी दिखाई दीं। जीनत अमान और उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

उर्फी को घूरती नजर आई जीनत अमान

इस स्टोर के उद्घाटन से जीनत और उर्फी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जीनत और उर्फी दोनों  ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। जीनत इस मौके पर ब्लैक गाउन में नजर आई तो उर्फी ने भी ब्लैक कटपीस ड्रेस पहना हुए थी। वीडियो में उर्फी जावेद जीनत अमान से बात करती नजर आ रही है तो वहीं जीनत उन्हें घूरती नजर आ रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DietSabya® (@dietsabya)

यूजर्स कर रहे हैं कमेंट्स

डाइट सब्या नाम के इंस्टा अकाउंट ने एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है । जिसमें लोग इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'मैम, मेरा यकीन करो, एक बार चम्मच वाली स्कर्ट तो पहन के देखो'।

PunjabKesari

 

वहीं दूसरे ने लिखा, '  वो ऊपर से नीचे वाला लुक'। वहीं एक अन्य ने लिखा, 'जीनत सोच रही है कौन है ये लोग।'

PunjabKesari

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, मैम, मैं आपको बता रही हूं, 'मैनें इंस्पिरेशन राम तेरी गंगा मैली से ली है।'

PunjabKesari

जीनत ने इसी साल इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू
जीनत अमान ने इस साल फरवरी में इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है। जिसके बाद से ही वो चर्चाओं में हैं। जीनत अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर पुरानी पिक्चर्स के साथ अपने एक्टिंग करियर के किस्से भी शेयर करती नजर आती हैं।  करण जौहर से लेकर काजोल तक जीनत की इंस्टाग्राम पोस्ट की तारीफ करते हैं।

PunjabKesari

Related News