26 DECTHURSDAY2024 6:32:18 PM
Nari

प्रेग्नेंट बीवी जरीन को दिया था संजय खान ने धोखा, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई अपनी दास्तान

  • Edited By palak,
  • Updated: 19 Jul, 2022 06:14 PM
प्रेग्नेंट बीवी जरीन को दिया था संजय खान ने धोखा, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई अपनी दास्तान

बॉलीवुड में ऐसे कई किस्से हैं जिनके जरिए अभिनेताओं ने कुछ एक्ट्रेसेस के साथ शादी के बाद भी रिश्ते रखे थे। उनके एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स भी काफी चर्चा में रहे थे। कई रिश्ते तो ऐसे थे, जहां पर परिवार टूटते-टूटते बचे थे। आज आपको एक ऐसे ही बॉलीवुड कपल की स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिनके रिश्ते तीसरे के कारण बर्बाद होने से बहुत मुश्किल से बचे थे। आपको आज बॉलीवुड के मशहूर डॉयरेक्टर और एक्टर संजय खान और उनकी पत्नी जरीन खान के बारे में बताने जा रहे हैं। संजय के साथ रहने के लिए एक्ट्रेस जरीन खान ने महज 17 साल की उम्र में ही मॉडलिंग छोड़ दी थी। 

Zeenat Aman Birthday: How Sanjay Khan Went Blank on the Assault on Zeenat  Aman

एक-दूसरे को करते थे प्यार 

संजय और जरीन दोनों ही एक दूसरे को बहुत ही प्यार करते थे। दोनों एक-दूसरे के साथ शादी करके बहुत ही खुश थे और एक नई फैमिली की शुरुआत भी कर चुके थे। फिर आखिर क्यों संजय ने जरीन को चीट किया था? वो भी उस समय जब जरीन प्रेग्नेंट थी और बेटे जायद खान को जन्म देने वाली थी? यह किस्सा 70 के दशक का है, जब यह बात हर तरफ फैल गई थी, कि जीनत अमान और संजय खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे ही उड़ती-उड़ती बात जरीन तक भी पहुंच गई थी। इस बात को सुनकर एक्ट्रेस पूरी तरह से टूट गई थी। 

पत्ति के द्वारा दी जाने वाली चोट पर बोली जरीन

रिपोर्ट्स के अनुसार, जरीन ने इस बात का खुलासा 2012 में हुए फिल्मफेयर इंटरव्यू में किया था। इस दौरान उन्होंने संजय खान के साथ शादीशुदा जिंदगी में किए गए धोखे की बात खुलकर की थी। जरीन ने कहा - 'यह मेरे लिए बहुत ही शॉकिंग था, जायद मेरे पेट में था, उस वक्त में बहुत ही इमोशनल उतार-चढ़ाव से गुजर रही थी, लेकिन उस समय मुझमें एक गजब का आत्मविश्वास था। 9 महीने की प्रेग्नेंट होने के बाद भी मैं 6 इंच की ऊंची हील्स पहनती थी। सिर्फ इसलिए ताकि मैं स्टाइलिश देख सकूं। मेरा दिल टूट चुका था, लेकिन हिम्मत दिखाने के लिए ऐसे ही रहती थी।' 

PunjabKesari

टूटते घर को बचाने के लिए संजय को दी थी वार्निंग

जरीन ने बताया था कि उन्होंने अपने टूटते हुए घर को बचाने के लिए हर तरह का प्रयास किया था। जरीन के अनुसार, उन्होंने संजय को अल्टीमेटम भी दे दिया था कि वह उन्हें छोड़कर भी चली जाएंगी। जरीन कहती हैं कि- 'मैंने नखरे दिखाए, खूब गुस्सा भी किया और उन्हें यह भी चेतावनी दी कि मैं चली जाऊंगी। तब चीजें सामान्य होने लग गई थी।' रिपोर्ट्स के अनुसार, एक फाइव स्टार होटल में संजय खान और जीनत अमान के बीच  बहुत झगड़ा भी हुआ था। संजय ने सारे मेहमानों के सामने जीनत को मारा भी था, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है यह कहना तो मुश्किल है।

क्या सच में संजय ने जीनत अमान को पीटा था?

उस घटना के बारे में जरीन ने बताया कि- 'मीडिया भी उनके प्रति बहुत ही अनफेयर रहा था, उन्होंने बिना वजह के संजय खान पर हमला बोला था। संजय खान को उन्होंने बुरा दर्शाया था। अब मैं जब उस बारे में सोचती हूं और पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे बहुत ही बुरा लगता है। मैं जीनत से भी मिली थी और उन्हें हैलो भी बोला था। आज मैं बहुत ही खुश हैं और जीनत भी खुश हैं। जिंदगी आगे बढ़ गई है।' 

PunjabKesari

बीवी को धोखे देने पर यह बोले थे संजय

एक नामी चैट शो में जब संजय को उनकी बीवी को धोखा देने की बात पूछी गई तो उन्होंने कई और बातों का भी खुलासा किया था। संदय ने जीनत अमान के साथ 1980 में फिल्म अब्दुल्ला में काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों का अफेयर शुरु हुआ था। खबरों की मानें तो संजय खान और जीनत अमान ने शादी भी कर ली थी। हालांकि दोनों को रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया था और कुछ समय के बाद टूट भी गया था।

जरीन खान ने नहीं तोड़ा था रिश्ता 

जब संजय खान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो शायद उनकी शादी के लिए खतरा हो सकता था, लेकिन वो कभी भी किसी से झूठे वादे नहीं करते। तब पत्नी जरीन ने कहा कि- 'मैं अपने पति को जानती थी, हो सकता है वह कुछ समय के लिए थोड़े से भटक गए हों, लेकिन एक एक्टर की वाइफ होने के नाते आपके अंदर उस लेवल का धैर्य होना चाहिए। साथ ही इतना ढृढ़ विश्वास और हिम्मत भी होनी चाहिए कि पति जो भी कर रहा है, लेकिन वह एक दिन आपके पास जरुर लौट कर आएगा।' 

PunjabKesari

जरीन से जब इंटरव्यू में पूछा कि उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा कि उनकी शादी खत्म हो गई थो उन्होंने ना में इस बात का जवाब दिया था। जबकि संजय खान ने एक्ट्रेस को धोखा दिया था। जरीन ने इस बात पर जवाब दिया कि - 'संजय खान पर सिर्फ वही एक ग्लैमरस औरत ही फिदा नहीं हुई थी, बल्कि कई और महिलाएं भी उन पर फिदा थी। लेकिन वह हमेशा से उनके ही थे।'

Related News