09 JANTHURSDAY2025 7:58:03 AM
Nari

नामकरण फेम इस एक्टर के भाई का कोरोना से निधन, 10 दिन पहले बड़ी अम्मी को खोया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 05 May, 2021 01:30 PM
नामकरण फेम इस एक्टर के भाई का कोरोना से निधन, 10 दिन पहले बड़ी अम्मी को खोया

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है। बीते दिन बिग बाॅस 14 फेम निक्की तंबोली न कोरोना के कारण अपने भाई के खो दिया। वहीं अब टीवी सीरियल नामकरण फेम एक्टर जैन इमाम के कजिन भाई का कोरोना के चलते निधन हो गया है। इसकी जानकारी जैन ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके दी है। 

PunjabKesari

जैन ने अपने भाई संग सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लंबा चौड़ा नोट लिखा है। एक्टर ने लिखा, 'हम अपने सबसे प्यारे चचेरे भाई सईद इमाम को अंतिम रूप से विदाई देते हैं। हमें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आपने हमें इतनी जल्दी छोड़ दिया। हम सभी को विश्वास था कि आप इससे बाहर निकलेंगे लेकिन लगता है कि अल्लाह के दिमाग में कुछ और था। यह पोस्ट आपको मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ जीवन की कठिनाइयों की याद में है।' 

 

 

एक्टर ने आगे लिखा, उद्योग ने एक महान लेखक, 'कवि और महत्वपूर्ण रूप से एक सौम्य और विनम्र इंसान को खो दिया है। आपने अभी 10 दिन पहले ही अपनी मां और हमारी बड़ी अम्मी को खो दिया था और हमने सोचा था कि आप इससे मज़बूत होंगे लेकिन ...। करीब 300 लोग आपके ठीक होने की दुआ कर रहे थे, हम सब (आपके परिवार सहित सभी भाई और बहनें) और आपके लेखकों की टीम भी। आपकी लेखकों की टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद कठिन समय में साथ रहने के लिए।'

PunjabKesari

एक्टर ने कहा, 'मैं उस दर्द को व्यक्त नहीं कर सकता, जिससे हम सभी गुजर रहे हैं। भाई हम जानते हैं कि आप जन्नत से देख रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं। नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता। उन्होंने जीवन के अंत तक संघर्ष किया। अल्लाह उन्हें शांति और जन्नत दे। आप बहुत याद आओगे भाई।' 

Related News