20 APRSATURDAY2024 1:30:30 PM
Nari

Yellow का टच दीवारों को देगा मॉर्डन लुक को घर में भी आएगी पॉजिटिविटी

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Jul, 2021 05:46 PM
Yellow का टच दीवारों को देगा मॉर्डन लुक को घर में भी आएगी पॉजिटिविटी

इंटीरियर में पीले रंग का यूज अब तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। पीला रंग बहुत ब्राइट और रिफ्रेशिंग कलर है, जो घर को क्लासी लुक देता है। बहुत से लोग कमरे में ताजगी के लिए पीला रंग करवाते हैं क्योंकि वास्तु के अनुसार, यह रंग सुस्‍ती और उदासी दूर भगाता है। वहीं, पीला रंग सकारात्मकता और खुशहाली की निशानी माना जाता है। इससे घर में हमेशा पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।

PunjabKesari

इस रंग को एक कमरे में थीम जोड़ना उतना मुश्किल नहीं है जितना आप सोच रहे हैं। यहां हम भी घर को पीले रंग से सजाने के कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

PunjabKesari

वहीं, डैकोरेशन की बात की जाए तो पीला कलर अन्य रंगों की तुलना में बेहतर है। यह रंग घर के किसी भी कमरे में किया जा सकता है।

PunjabKesari

बोहेमियन शैली डैकोरेशन में भी पीले रंग का खूब इस्तेमाल किया जाता है।

PunjabKesari

ब्राइट इंटीरियर के लिए आप इसे बोल्ड, आधुनिक स्पर्श, विंटेज डैकोरेशन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

रंग योजना पूरी घर या दीवार के एक हिस्सा में हो सकती है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News