आज यानी 8 मार्च को दुनियाभर में 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' के तौर पर सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन को मनाने का खास महत्व महिलाओं को राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक आदि तौर पर बढ़ावा देना होता है। साथ ही समाज में फैले लैंगिक समानता को कम करने व महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति अलर्ट करना है। ऐसे में सरकार की तरफ से महिलाओं को उपहार के तौर पर उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक स्मारकों में फ्री में घूमने का मौका दिया है। बता दें, इस बार महिला दिवस के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) और जिलाधिकारी महिलाओं को आगरा में फ्री एंट्री दी है।
इस जगह पर लें घूमने का मजा
सरकार की ओर से महिलाओं को प्यार का प्रतीक ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी के साथ कई ऐतिहासिक स्मारकों में घूमने के लिए फ्री में एंट्री देने का फैसला किया है।
जारी हुआ यह आदेश
एएसआई के जॉइंट डायरेक्टर जनरल एम. नांबिराजन द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार भारतीय व विदेश महिलाओं को घूमने के लिए नि: शुल्क एंट्री दी है। ऐसे में वे वहां के ऐतिहासिक व पुरातात्विक स्थलों में घूमने का आनंद मना सकती है। इसके लिए महिलाओं को किसी भी तरह की कोई टिकट भी बुक नहीं करवानी पड़ेगी। साथ ही वे ताजमहल के साथ शाहजहां व मुमताज की असली कब्रों को भी देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।
18 अप्रैल को भी फ्री एंट्री
हर साल 18 अप्रैल को 'विश्व धरोहर दिवस' (world heritage day) मनाया जाता है। ऐसे में ASI ने इस खास दिन पर भी इस ऐतिहासिक स्मारकों में भी घूमने के लिए फ्री एंट्री रखी है।