आजकल की बदलती लाइफ स्टाइल और केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से बाल जल्दी डैमेज हो जाते हैं। उम्र से पहली ही बाल सफेद नज़र आने लगते हैं। वैसे तो सब सफेद बालों पर मेंहदी लगता ही हैं। लेकिन अगर आप आंवला रीठा और शिकाकाई का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल करेगें तो बाल तो काले होगें ही साथ ही बालों की दूसरी समस्याएं जैसे बाल झड़ने, दो मुंहे बाल, डैंडफ, बेजान और रुखे बालों के लिए रामबाण उपाए है। बस आपको इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका आना चाहिए। तो आईए जानते हैं आंवला, रीठा और शिकाकाई के क्या-क्या फायदे हैं और कैसे करना हैं इसका बाल काले करने के लिए इस्तेमाल।
आंवला,रीठा, शिकाकाई के फायदे
बालों का झड़ना रोकता है
बालों की बढ़ने में है मद्दगार
बालों की नमी करता है लॉक
डैंड्रफ की समस्या करता है दूर
बालों को देता है मजबूती
सफेद बालों से छुटकारा
ऐसे करें आंवला,रीठा, शिकाकाई का इस्तेमाल
सफेद बालों को काला करने के लिए आंवला,रीठा, शिकाकाई को मिक्स करके हैयर मास्क तैयार किया जा सकता है। बस यह स्टेप्स फोलो करें।
1. आंवला,रीठा, शिकाकाई इन सब के 5-6 टुकड़े लें और इसे रातभर पानी में भिगोकर रख दें।
2. इस मिश्रण को गैस में अच्छी तरह से उबालें और फिर गैस से नीचे उतार कर ठंडा होने के लिए रख दें।
3. ठड़ा होने के बाद इस मिश्रण को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
4. अब बालों में इस हेयर मास्क को लगा के, 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें। सादे पानी से अपने बालों को धो लें।
5.अगर आप चाहे तो आप इस मिश्रण का शैंपू की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस मिश्रण को बालों में नियमित रूप से लगाने से सफेद बालों की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। कोशिश करें कि सप्ताह में 3-4 बार इस मिश्रण से बाल जरूर धोएं या बालों में जरूर लगाएं। आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।