27 DECFRIDAY2024 4:24:36 AM
Nari

कैटरीना की इस ड्रेस की कीमत से आप घूम सकते है पूरा दुबई!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 24 Feb, 2020 05:03 PM
कैटरीना की इस ड्रेस की कीमत से आप घूम सकते है पूरा दुबई!

कैटरीना कैफ सिर्फ अपने एक्टिंग ही नहीं बल्कि बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी जानी-जाती है। वो अपने लुक को क्लासी और स्टाइलिश रखने में हमेशा आगे रहती है। तभी तो हर बार वो किसी अलग अवतार में नजर आती है। हाल ही में हुए नायका फेमिना ब्यूटी अवार्ड्स में कैटरीना के लुक ने काफी वाहवाही बटोरी थी। लेकिन क्या आप जाते है कि उनका यह लुक इतना महंगा था कि आप इस ड्रेस की कीमत में पूरा दुबई घूम कर आ सकते है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

कैटरीना की यह व्हाइट थाई हाई-स्लिट गाउन को एक ऑस्ट्रेलियन फैशन डिजाइनर एलेक्स पेरी ने डिजाइन किया है। इस ड्रेस की कीमत ऑस्ट्रेलियन डॉलर 2,700.00 है। वहीं भारतीय रूपए में इन्हे बदला जाए तो इसकी कीमत कम से कम 1,28,497.54 रुपए है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अब इस ड्रेस की बारीकियों के बारें में बात करते है। इस गाउन की स्लीव्स फुलर और बिग्गर है। यह स्लीव्स आजकल चलन में है। यह किसी भी लॉन्ग ड्रेस को क्लासी और यूनिक बनाने में हेल्प करता है। 

 

Related News