22 DECSUNDAY2024 10:11:14 PM
Nari

गणतंत्र दिवस पर फ्रेंड्स व रिश्तेदारों को इन स्लोगन से करें विश

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 26 Jan, 2020 10:33 AM
गणतंत्र दिवस पर फ्रेंड्स व रिश्तेदारों को इन स्लोगन से करें विश

भारत का प्रमुख राष्ट्रीय पर्व 71वां गणतंत्र दिवस (Republic Day)रविवार यानी कल सेलिब्रेट किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा भारत ही देशभक्ति के रंग में रंग जाता है। वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग एक दूसरे को संदेशों और स्लोगन के जरिए बधाई देते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कोट्स और स्लोगन देंगे, जिससे आप भी अपने खास लोगों को इस दिन की बधाई दे सकते हैं।

 

चलिए देखते हैं आपके लिए खास शुभकामना संदेश, जिन्हें आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भेज कर इस पर्व को यादगार बना सकते हैं...

1. सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, 
हम बुलबुले हैं इसके, 
ये गुलिस्तान हमारा… 
Happy Republic Day 2020

PunjabKesari,26 january wishes images,republic day images with quotes,happy republic day wishes,happy republic day status,26 जनवरी इमेज,26 जनवरी पर शायरी,गणतंत्र दिवस इमेज

2. भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास,

'गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं'

PunjabKesari,26 january wishes images,republic day images with quotes,happy republic day wishes,happy republic day status,26 जनवरी इमेज,26 जनवरी पर शायरी,गणतंत्र दिवस इमेज

3. कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है...

Happy Republic Day

PunjabKesari,26 january wishes images,republic day images with quotes,happy republic day wishes,happy republic day status,26 जनवरी इमेज,26 जनवरी पर शायरी,गणतंत्र दिवस इमेज

4. आओ मिल कर तिरंगा लहराएं, आओ तिरंगा फहराएं,
अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, खुशी मनाएं।
खुशी से मनाएंगे 71वां गणतंत्र हमारा
Happy Republic Day 2020

PunjabKesari,26 january wishes images,republic day images with quotes,happy republic day wishes,happy republic day status,26 जनवरी इमेज,26 जनवरी पर शायरी,गणतंत्र दिवस इमेज

5. ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में नफरत है तो निकालो इसे,
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका,
ये सबका वतन है बचालो इसे...

जय हिंद जय भारत

PunjabKesari,26 january wishes images,republic day images with quotes,happy republic day wishes,happy republic day status,26 जनवरी इमेज,26 जनवरी पर शायरी,गणतंत्र दिवस इमेज

6. ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।

'गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं'

PunjabKesari, 26 january wishes images,republic day images with quotes,happy republic day wishes,happy republic day status,26 जनवरी इमेज,26 जनवरी पर शायरी,गणतंत्र दिवस इमेज

7. करे सलाम इस तिरंगे को
जो हमारी शान है
सदा सर रखना उचां इसका,
जब तक शरीर में जान है।

जय हिंद जय भारत

PunjabKesari,26 january wishes images,republic day images with quotes,happy republic day wishes,happy republic day status,26 जनवरी इमेज,26 जनवरी पर शायरी,गणतंत्र दिवस इमेज

8. अनेकता में एकता,
ही हमारी शान है।
इसलिए मेरा भारत महान है।

Happy Republic Day

PunjabKesari,26 january wishes images,republic day images with quotes,happy republic day wishes,happy republic day status,26 जनवरी इमेज,26 जनवरी पर शायरी,गणतंत्र दिवस इमेज

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News