23 DECMONDAY2024 11:01:04 AM
Nari

इस विंटर ट्राई करें स्टाइलिश Caps, लुक के साथ कंफर्ट भी रखेगी मैंटेन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Dec, 2020 05:06 PM
इस विंटर ट्राई करें स्टाइलिश Caps, लुक के साथ कंफर्ट भी रखेगी मैंटेन

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए स्वेटर्स या वुलन के कपड़ों से तो पूरे शरीर को ढक लिया जाता है लेकिन सिर को कवर करने में लड़कियां काफी हिचकिचाती हैं। दरअसल, लड़कियां पुराने जमाने की कैप्स पहनने में शर्मिंदगी महसूस करती हैं, खासकर कॉलेज या ऑफिस गोइंग गर्ल्स। वहीं बहुत सी लड़कियां अपने हेयरस्टाइल की वजह से केप पहनना नहीं पसंद करती। हालांकि लड़कियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए डिजाइनर्स ने कैप्स को भी कई एक्सपेरिमेंट दिए हैं जोकि स्टाइलिश और कम्फर्ट हैं। ऐसे में मार्कीट में आपको कई वैराइटी की कैप्स मिल जाएंगी जिनको पहनकर आप कूल तो दिखेंगी ही साथ ही आपको ठंड भी कम लगेगी। तो चलिए आज हम आपको कुछ बेस्ट कैप्स डिजाइन्स दिखाते हैं...

PunjabKesari

मफलर के साथ इस तरह की कैप्स भी काफी स्टाइलिश लुक देती है। 

PunjabKesari

फेदर वाली यह कैप कूल लुक के साथ-साथ आपको गर्माहट भी देगी।

PunjabKesari

आप चाहें तो कैप विद मफलर वाली हैट भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

स्टाइलिश कैप के लिए इस तरह की फ्लॉवर वर्क कैप बेस्ट है। 

PunjabKesari

इस तरह की स्टाइलिश और जालीदार कैप सर्दियों में भी आपको कूल लुक देगी।

PunjabKesari

पॉम-पॉम वाली कैप्स इन दिनों काफी चलन में है। 

PunjabKesari

डबल पॉम-पॉम वाली कैप आपको कूल के साथ डिफरैंट लुक भी देगी। 

PunjabKesari

वुलन में ब्वॉय स्टाइल कैप भी चूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

अगर अपनी पोनी शो करना चाहती हैं तो इस तरह की कैप्स ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

ट्रैंडी लुक के लिए इस कैप को मैंचिग मफलर या स्कार्फ के साथ ट्राई कर सकती हैं।

Related News