22 DECSUNDAY2024 10:05:02 PM
Nari

अपनी ही बहन शमिता से क्यों जलती थी शिल्पा ?

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 25 Mar, 2020 07:07 PM
अपनी ही बहन शमिता से क्यों जलती थी शिल्पा ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को भला कौन नहीं जानता है। उनकी एक्टिंग स्किल्स हो या फिर फिटनेस हर चीज में वो माहिर है। कुकिंग से लेकर टीनएजर में फेमस टिक-टॉक प्लेटफॉर्म पर भी शिल्पा छाई हुई है। लेकिन शिल्पा अपनी बहन शमिता से एक समय पर बहुत जलती थी। चाहे आज उनका प्यार देखने लायक हो मगर एक समय वो उन्हें देखना भी पसंद नहीं करती थी। 

PunjabKesari, NAri Punjabkesari
दरअसल, शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि 'मेरे पापा ने मुझे बताया कि शमिता शेट्टी के होने के बाद पहले साल मुझे ये महसूस होता था कि मेरा रंग शमिता के रंग से ज्यादा डार्क है। शमिता के गोरे रंग से मैं खुद को असहज महसूस करती थी। वही मैं अपनी मां से पूछती से उन्होंने मुझे गोरा क्यों नहीं बनाया? इसके बाद जब शमिता सो जाती थी तब मैं चुपके से उसके पास जाती और गुस्से में उसे चिंगोटी काट लेती थी इसके बाद वह खूब रोती थी।' 

वहीं उन्होंने एक और बात बताई। शिल्पा कहती है कि 'शमिता के पहले ऑडिशन में भी मैं शामिल हुई थीं और अपने लिए बहुत डरी हुई थीं। वह मेरे से ज्यादा सुंदर है। इसके साथ ही वह एक बेहतरीन डांसर भी। इसके बावजूद वह मेरे से हमेशा कहती थी कि उसे कोई काम नहीं देगा। फिर मैंने उसे समझाया ऐसा नहीं है।'

Related News