18 JULFRIDAY2025 4:15:19 PM
Nari

भोलेनाथ तक पहुंचती है सीधी बात, बस नंदी के इस कान में बोलें अपनी मुराद

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 30 May, 2025 01:05 PM
भोलेनाथ तक पहुंचती है सीधी बात, बस नंदी के इस कान में बोलें अपनी मुराद

नारी डेस्क: भगवान शिव की पूजा में नंदी महाराज का विशेष महत्व होता है। नंदी न सिर्फ शिव जी के सबसे बड़े भक्त हैं बल्कि उनकी सवारी भी माने जाते हैं। मान्यता है कि बिना नंदी की पूजा के शिव जी की पूजा अधूरी मानी जाती है। कहते हैं कि भगवान शिव ने नंदी महाराज को एक विशेष वरदान दिया था। यह वरदान था कि अगर कोई भक्त सच्चे मन और श्रद्धा के साथ नंदी के कान में अपनी इच्छा कहेगा तो वह बात सीधा शिव जी तक पहुंच जाएगी और उसकी मुराद पूरी हो जाएगी। इसी वजह से लोग मंदिरों में जाकर नंदी के कान में अपनी बात कहते हैं।

नंदी महाराज के किस कान में बोले अपनी इच्छा?

यह जानना बहुत जरूरी है कि नंदी के किस कान में अपनी मुराद कहनी चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, नंदी महाराज के बाएं कान में अपनी इच्छा कहनी चाहिए। जब आप बाएं कान में बोलें तो ध्यान रखें कि दाएं कान को बंद कर लें। ऐसा करने से आपकी बात सीधा भगवान शिव तक पहुंचती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।

PunjabKesari

नंदी के कान में बोलने से पहले क्या करें?

आप सीधे जाकर नंदी के कान में कुछ न कहें बल्कि पहले कुछ जरूरी बातें ध्यान रखें सबसे पहले नंदी महाराज की पूजा करें। उन्हें जल अर्पित करें, फूल चढ़ाएं और प्रणाम करें। मन को शांत रखें। कोई भी इच्छा कहते समय ध्यान केंद्रित रखें। कोशिश करें कि भगवान शिव की पूजा के समय मौन व्रत रखें। नंदी के कान में इच्छा बोलने से पहले "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप जरूर करें। इससे आपकी ऊर्जा और श्रद्धा दोनों बढ़ेगी।

ये भी पढ़े: क्या आपके रिश्ते में आ रही है दरार? जानिए कौन सा ग्रह कर रहा है आपकी लव लाइफ बर्बाद

इस साल कब से शुरू हो रहा है सावन?

सावन का महीना भगवान शिव को सबसे प्रिय होता है। इस साल 2024 में सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल चार सोमवार पड़ेंगे, जो इस प्रकार हैं:

पहला सोमवार व्रत: 14 जुलाई

दूसरा सोमवार व्रत: 21 जुलाई

तीसरा सोमवार व्रत: 28 जुलाई

चौथा सोमवार व्रत: 4 अगस्त

इन चारों सोमवार को व्रत रखकर, भगवान शिव और नंदी महाराज की विधि-विधान से पूजा करके आप उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

PunjabKesari

नंदी पूजा से पूरी हो सकती हैं मनोकामनाएं

अगर आप सच्चे दिल से शिव जी की भक्ति करते हैं और नंदी महाराज के बताए गए तरीके से अपनी मुराद मांगते हैं, तो शिव जी तक आपकी बात जरूर पहुंचेगी। विशेष रूप से सावन के महीने में की गई प्रार्थनाएं बहुत जल्दी फल देती हैं।
 

Related News