22 DECSUNDAY2024 9:54:43 PM
Nari

शादी के इन्वाइट्स हो थोड़े स्पेशल और Ecofriendly

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 21 Mar, 2020 02:23 PM
शादी के इन्वाइट्स हो थोड़े स्पेशल और Ecofriendly

हमारी प्यारी धरा यानी धरती मां को बचाना अब बहुत मुश्किल हो गया है। प्रदूषण, बीमारियां व न जाने कितनी बेपरवाही हमारे वातावरण को खराब कर रही है। ऐसे में हमें कुछ पहल करने चाहिए जिससे आप अपने वातावरण को बचा सकते है। अपना सबसे स्पेशल दिन यानी शादी के दिए जाने इन्वाइट्स अगर Ecofriendly हो तो ऐसे थोड़ा ही सही मगर आपकी पहल इस धरती के लिए काम तो आएगी। आइए आपको दिखाते है शादी के कुछ हट-के कार्ड्स। 

पारदर्शी शादी के कार्ड
ऐसे कार्ड्स जिनके आर-पार सब एक जैसा दिखता है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

कार्ड जिनमें दिखती है कलाकारी 
अब कला किसे नहीं नहीं लुभाती है। यह कार्ड्स जैसे ही मेहमानों के पास जाएंगे लोगों के दिल से आपके लिए दुआएं ही निकलेगी। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

रि-यूज्ड पेपर से बना है शादी का कार्ड 
इकोफ्रैंडली शादी का कार्ड अपने वातावरण को बचाने की पहली पहल है। आप भी ऐसे कार्ड्स अपनी शादी पर बांट सकते है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

सीड-पेपर इन्वाइट्स 
अब अगर आपका शादी का कार्ड पुराना भी हो जाए तो उसे कोई फेंकेंगा तो एक पौधा ही बनकर निकलेगा। यह आपके सबसे बड़े दिन को सालों तक जिंदा रखेगा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News