02 NOVSATURDAY2024 11:57:56 PM
Nari

Decor Tips: ऐसे सजाएं घर की दीवारें, मिलेगा शानदार लुक

  • Edited By neetu,
  • Updated: 06 Apr, 2021 02:56 PM
Decor Tips: ऐसे सजाएं घर की दीवारें, मिलेगा शानदार लुक

घर की खूबसूरती उसे सजाने से बढ़ती है। ऐसे में लोग मंहगे से मंहगे फर्नीचर व शोपीस का इस्तेमाल करते हैं। मगर बात दीवारों की करें तो यहां पर सिर्फ पेंट करवाते हैं। मगर इसके सिंपल होने से घर की सजावट अधूरी लगती है। जी हां, घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए दीवारें भी अहम रोल निभाती है। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में घर की दीवारों को डैकोरेट करने के कुछ टिप्स देते हैं। 

PunjabKesari

आप स्टैंड लगाकर उसपर पौधे रख सकती है। आपको ये हैंगिंग वॉल सेट बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। 

PunjabKesari

बेकार प्लेट व टोकरी को फेंकने की जगह दीवारों पर लगाएं। 

PunjabKesari

इस तरह कई सारे फ्रेम भी दीवार पर लगे सुंदर लगेंगे। 

PunjabKesari

अक्सर चाबियां व रोजाना की छोटी-छोटी चीजों को संभालने में मुश्किल आती है। 

 

PunjabKesari

ऐसे में बाजार से छोटी-छोटी छतरियां लाकर उसे स्टाइल से दीवार पर लगाकर Key ring holder की तरह इस्तेमाल कर सकती है। 

PunjabKesari

बच्चे के कमरे की दीवार को ऐसे सजाना सही रहेगा। 

PunjabKesari

आप किचन के लिए भी लकड़ी के holding set खरीद सकती हैं। इससे आपका सामान संभल भी जाएगा। साथ ही घर सुंदर व साफ लगेगा। 

PunjabKesari

इसी तरह वॉशरुम के लिए आप प्लास्टिक के बॉक्स लगा सकती है।

PunjabKesari

ड्राइंग रुम की दीवारों को अलग-अलग साइस के आइनों से सजाना सही रहेगा। 

PunjabKesari

इस तरह का एंटिक पीस आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। 

PunjabKesari

ऐसे सजी दीवारें भी सुंदर लगेगी। 

PunjabKesari

आप Honeycomb Patterned Wall को भी ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

इसे सीढ़ियों के पास बनवाना भी सही रहेगा। 

PunjabKesari

अगर आप 3D लुक चाहती है तो ऐसा डिजाइन चुन सकती है। 

 

 

Related News