23 DECMONDAY2024 4:30:12 AM
Nari

वैजयंतीमाला को आई दिलीप कुमार की याद, बोलीं- मैं ऊपर जाकर उनके साथ फिल्म करूंगी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 11 Jul, 2021 12:15 PM
वैजयंतीमाला को आई दिलीप कुमार की याद, बोलीं- मैं ऊपर जाकर उनके साथ फिल्म करूंगी

बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार बीते 7 जुलाई को हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन से फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी झटका लगा है। उनके निधन को बेशक 4 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी भी उन्हें लोग अपने-अपने अंदाज से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं इस बीच अपने समय की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंतीमाला ने दिलीप कुमार को याद किया। उन्होंने एक्टर से जुड़ी कई बातें शेयर की।

PunjabKesari

हाल ही में एक इंटरव्यू में वैजयंतीमाला ने कहा, 'हमने साथ में बहुत अच्छा काम किया। मैंने इतने स्टार्स के साथ काम किया लेकिन उन्हें दिलीप कुमार के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि दिलीप साहब के साथ काम करने का सौभाग्य मिला।' 

PunjabKesari

इमोशनल हुई एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी इच्छा है कि मैं जब ऊपर जाऊं तो दिलीप साहब के साथ वहां फिल्में करूं। हम जल्द ही वहां साथ में एक और फिल्म करेंगे।' 

PunjabKesari

आपको बता दें दिलीप कुमार के साथ वैजयंतीमाला ने कई सुपहरहिट फिल्मों में काम किया है। साल 1955 में दोनों की पहली फिल्म 'देवदास' आई थी। जिसके बाद उन्होंने 'मधुमति', 'लीडर', 'नया दौर' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। वहीं दोनों को आखिरी बार साथ में फिल्म 'संघर्ष' में देखा गया था जो साल 1968 में आई थी। वैजयंतीमाला को सायरा बानो अक्का कह कर बुलाती। जिसे मतलब तमिल में बड़ी बहन होता है।

Related News