25 DECWEDNESDAY2024 10:45:18 AM
Nari

विद्या ने बदली काया, उनका बोल्ड लुक सामने आया (See Pics)

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 05 Feb, 2019 05:12 PM
विद्या ने बदली काया, उनका बोल्ड लुक सामने आया (See Pics)

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज कर रही है। इसके अलावा वह अपनी साड़ी लुक के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती है लेकिन उन्हें ज्यादातर टीपीकल ट्रेडीशनल साड़ियों में स्पॉट किया जाता है, जिस वजह कई बार उन्हें फैंस की नाराजगी का सामना भी करना पड़ जाता है। आपको बता दें कि अब विद्या अपने टीपीकल साड़ी स्टाइल वाले जोन से निकलर कर मॉडर्न फैशन की तरफ रूख कर रही हैं। 

PunjabKesari, Nari, Vidya Balan, Bollywood Actress, विद्या साड़ी लुक, विद्या बोल्ड फोटोशूट, Vidya Balan Photoshoot

मैगजीन के कवर पेज पर छाया विद्या का बोल्ड लुक 

उन्होंने अब न सिर्फ अपना साड़ी लुक चेंज किया है बल्कि बोल्ड फोटोशूट करवाकर अपनी काया ही बदल डाली है। जी हां, हाल ही में विद्या बालन ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया और मैग्जीन के लिए फरवरी महीने की कवर गर्ल बनी। फोटोशूट में उन्होंने अपनी अदाओं से सभी को कायल कर डाला है। 

PunjabKesari, Vidya Balan, Bollywood Actress, विद्या बोल्ड फोटोशूट, Vidya Balan Photoshoot Image

भले ही विद्या 40 साल की हो चुकी है लेकिन फोटोशूट में उनकी बोल्डनेस देख उम्र का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।

PunjabKesari, Vidya Balan, Bollywood Actress, विद्या बोल्ड फोटोशूट, Vidya Balan Photoshoot Image

वहीं उनका कर्ली हेयर स्टाइल व बोल्ड आई मेकअप उन्हें सेक्सी लुक दे रहा है। 

PunjabKesari, Vidya Balan, Bollywood Actress, विद्या बोल्ड फोटोशूट, Vidya Balan Photoshoot Image

40 की उम्र में हॉट हो जाती है महिलाएं

गौरतबल है कि एक मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए विद्या ने कहा था कि बढ़ती उम्र के साथ महिलाएं ज्यादा खुश होती हैं और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता जाता है।

 

आगे वह अपनी बात को जारी रखते हुए कहती है, 'आमतौर पर 40 की उम्र से पहले महिलाएं थोड़ी शर्मीली होती हैैं लेकिन इसके बाद वहीं महिलाएं हॉट व नॉटी हो जाती हैं। पुरूष प्रधान समाज में महिलाओं पर हर प्रकार के दबाव होते हैं लेकिन उम्र के साथ महिलाएं दुनिया भर की परेशानियों लेना बंद कर देती हैं। वो समय आपका हो जाता है। जब आपको खास परवाह नहीं होती है, उस समय आप सबसे ज्यादा फन कर सकते हैं।'
PunjabKesari, Vidya Balan, Bollywood Actress, विद्या बोल्ड फोटोशूट, Vidya Balan Photoshoot Image

विद्या ने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर कीं है। 

PunjabKesari, Vidya Balan, Bollywood Actress, विद्या बोल्ड फोटोशूट, Vidya Balan Photoshoot Image

सिल्वर शिमरी ड्रेस में बोल्ड पोज देती विद्या बालन। 

PunjabKesari, Vidya Balan, Bollywood Actress, विद्या बोल्ड फोटोशूट, Vidya Balan Photoshoot Image

विद्या का ड्रेसअप ही नहीं बल्कि मेकअप भी बोल्ड हो चुका है। 

PunjabKesari, Vidya Balan, Bollywood Actress, विद्या बोल्ड फोटोशूट, Vidya Balan Photoshoot Image

सेक्सी अदाओं में कहर ढाहती विद्या।

PunjabKesari, Vidya Balan, Bollywood Actress, विद्या बोल्ड फोटोशूट, Vidya Balan Photoshoot Image

Related News