06 DECFRIDAY2024 8:11:27 PM
Nari

Valentine Party में जाने से एक रात पहले लगाएं ये हेयर मास्क, बाल दिखेंगे सिल्की व शाइनी

  • Edited By neetu,
  • Updated: 09 Feb, 2022 02:05 PM
Valentine Party में जाने से एक रात पहले लगाएं ये हेयर मास्क, बाल दिखेंगे सिल्की व शाइनी

वैलेंटाइन डे पर लड़कियों खासतौर पर तैयार होती हैं। वे चेहरे पर तो अच्छे से मेकअप करके स्टाइलिश कपड़े पहन लेती हैं। मगर बाल ड्राई व फ्रिजी होने पर इससे हेयर स्टाइल बनाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सारा लुक खराब व डल नजर आता हैं। ऐसे में आप वैलेंटाइन डे की पार्टी पर जाने से एक रात पहले बालों पर होममेड हेयर मास्क लगा सकती हैं। इससे रुखे-बेजान बाल जड़ों से पोषित होकर मुलायम, सिल्की व शाइनी नजर आएंगे। ऐसे में आपको पार्लर से स्टाइलिंग करवाने की भी जरूररत नहीं होगी। चलिए जानते हैं 2 होममेड हेयर मास्क बनाने व लगाने का तरीका...

1. शहद और एलोवेरा जेल हेयर मास्क

 

सामग्री

एलोवेरा जेल- 4 बड़े चम्मच
एप्पल साइडर विनेगर- 2 बड़े चम्मच
शहद- 1 बड़ा चम्मच

PunjabKesari

हेयर मास्क बनाने व लगाने की विधि

. एक बाउल में तीनों चीजें मिलाकर पतला पेस्ट बनाएं।
. तैयार मिश्रण को स्कैल्प से लगाते हुए पूरे बालों पर लगाएं।
. फिर सिर पर शॉवर कैप पहनकर इसे रातभर या 30 मिनट तक छोड़ दें।
. उसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।

हेयर पैक लगाने के फायदे

. इससे बाल जड़ों से पोषित होकर मजबूत होंगे।
. हेयर फॉल व डैंड्रफ की समस्या दूर होगी।
. ड्राईनेस व फ्रिजीनेस की परेशानी दूर होकर बाल मुलायम व शाइनी नजर आएंगे।


2. एलोवेरा हेयर मास्क

 

सामग्री

एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच
नारियल तेल- 1 बड़ा चम्मच

PunjabKesari

हेयर मास्क बनाने व लगाने की विधि

. नारियल तेल को हल्का गर्म करके इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
. तैयार मिश्रण को 30 मिनट या रातभर बालों पर लगा रहने दें।
. अगली सुबह माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।

एलोवेरा हेयर मास्क लगाने के फायदे

. इससे रुखे-बेजान जड़ों से पोषित होंगे।
. बालों का टूटना, गिरना, डैंड्रफ आदि की समस्या से राहत मिलेगी।
. इससे बाल मुलायम व शाइनी नजर आएंगे।

नोट- अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई हैं तो आप इसमें 2-3 बूंदें ग्लिसरीन की डालें। इसके अलावा आप अपने बालों की लंबाई के हिसाब से इसमें सामग्री कम या ज्यादा कर सकती है।

pc: freepik

Related News