वेलेंटाइन डे प्यार और रोमांस से भरा एक दिन है। हालांकि 14 फरवरी को वह एकमात्र दिन नहीं होना चाहिए जिस दिन आपको अपने प्यार का इजहार करना हो क्योंकि प्यार के लिए कोई एक दिन नहीं होता। चाहे आप किसी को अपने दिल की बात बताने की प्लानिंग कर रहे हो या अपने पार्टनर के साथ इस दिन को खास की... सजावट उसमें अहम रोल निभाती है। क्योंकि आपके हाथों से की गई सजावट में ही आपका प्यार झलकता है।
परेशान ना हो क्योंकि यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक सजावट कर सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं वैलेंटाइन डे पर कमरे को रोमांटिक लुक देने के कुछ यूनिक आइडियाज...
घर को रोमांटिक लुक देने के लिए आप लाल रंग की हार्ट शेप लड़ी, गुब्बारे, गुलाब के फूल और फूलों के गुलदस्तों से डेकोरेट कर सकते है।
अगर आप किसी को प्रपोज करने का प्लान कर रहे हैं तो इस तरह से सजावट कर सकते हैं।
टेबल को पर्ल्स, कैंडल, फ्लावर या चॉकलेट के सजाकर आप अपने पार्टनर के लिए वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक डिनर प्लान कर सकते हैं।
वैलेंटाइन डे पॉम-पॉम डैकोरेशन
अगर आप सिंपल तरीके से डैकोरेशन करना चाहते हैं तो यह आइडिया आपके लिए बेस्ट है।
वैलेंटाइन डैकोरेशन के लिए आप मोमबत्तियां, फ्लावॉर जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हार्ट शेप बैलून से बनाएं अपने कमरे को चार्मी।