
जरूरतमंदों के मसीहा बने सोनू सूद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों की मदद से लेकर, मजदूरों तक सोनू सूद ने सब के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। मगर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सोनू सूद से अजीबो-गरीब फरमाइशें कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक्टर से आईफोन की मांग कर डाली।
यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'सर मुझे ऐप्पल आईफोन चाहिए। इसके लिए आपको मैंने 20 बार ट्वीट किया है।'

जिसके बाद सोनू सूद ने भी यूजर के ट्वीट का मजेदार रिप्लाई किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे भी एक फोन चाहिए। इसके लिए मैं आपको 21 बार ट्वीट कर सकता हूं।'

इससे पहले एक यूजर ने सोनू सूद को इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए ट्वीट किया था। यूजर ने ट्वीट कर लिखा था, 'कृपया मेरे मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में मदद करें।'

सोनू सूद ने इस ट्वीट का भी काफी मजेदार जवाब दिया था। उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा था, 'क्या आप कल सुबह तक मैनेज कर सकते हैं? अभी किसी के कंप्यूटर की मरम्मत में, किसी की शादी तय करवाने में, किसी की ट्रेन की टिकट कंफर्म करवाने में, किसी के घर पानी की समस्या है उसे ठीक करवाने में व्यस्त हूं। ऐसे महत्वपूर्ण काम लोगों ने मुझे सौंपे हैं।'
