घर में सफाई तो रोज होती है, लेकिन इलेक्ट्रोनिक सामानों की सफाई रखना सबसे कठिन काम होता है। खास करके फ्रिज की सफाई करना, क्योंकि यहां पर सारी खाने-पीने की चीजें रखी जाती हैं। यदि फ्रिज की सफाई ही न अच्छे से की जाए तो बैक्टीरिया पनपने लग जाते हैं। बैक्टीरिया भरा खाना खाने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। फ्रिज की समय-समय पर सफाई करना जरुरी है। तो चलिए आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनके जरिए आप फ्रिज में जम रहे बैक्टीरिया आसानी से निकाल सकते हैं।
मेन स्विच बंद करके करें सफाई
जब भी आप फ्रिज को साफ करने लगे तो मेन स्विच को बंद कर दें। ताकि आपको करंट न लगे। मेन स्विच बंद करने के बाद आप फ्रिज को डिफ्रास्ट भी कर दें। डिफ्रास्ट करने से फ्रिज में जमा गंदा पानी घर में फैलेगा नहीं और फ्रिज से निकलने वाली गंदगी भी इधर-उधर नहीं जाएगी।
डिटर्जेंट पाउडर का करें इस्तेमाल
फ्रिज को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप किसी बर्तन में पानी डालें और उसमें डिटर्जेंट पाउडर अच्छे से घोल लें। कपड़े को डिटर्जेंट पाउडर में घोलकर आप फ्रिज को अच्छे से साफ कर लें। फ्रिज पर लगे जिद्दी दाग आसानी से साफ नहीं होते। आप उन्हें साफ करने के लिए पानी में थोड़ी देर के लिए कपड़ा भिगोकर रखें और फिर दाग साफ करें। दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।
फ्रिज के कीड़े करें दूर
फ्रिज के साफ करने के लिए आप हमेशा गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप बैक्टीरिया दूर करने के लिए पानी को थोड़ा सा गर्म कर लें। फिर इसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं। पानी में नमक घुल जाने के बाद किसी कपड़े की मदद से फ्रिज को अंदर से अच्छे से साफ कर लें। फ्रिज में आने वाले छोटे-छोटे कीड़े दूर हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा और नींबू से दूर करें फ्रिज की बदबू
फ्रिज में बासी खाना रखने से कई बार बहुत गंदी बदबू आने लगती है। आप फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए नींबू और बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कटोरी में 3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। इसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाएं। दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। मिश्रण में गीला कपड़ा डालें और फ्रिज को साफ कर लें।